पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan samman nidhi) का एक साल पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता बड़ी सौगात दी थी. केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के सभी लाभार्थियों को 1.6 लाख रुपए की लिमिट के किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) देने का ऐलान किया था. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस-

ऑफिशियल साइट पर जाएं

जिन भी ग्राहकों ने पीएम किसान सम्मान निधि में खाता खुलवा रखा है. सिर्फ वही ग्राहक सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. 

यहां से डाउनलोड कर सकते हैं फॉर्म

यहां से आपको किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. ऑफिशियल साइट के होमपेज पर आपको Download KCC form का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 

डिटेल के साथ भरना होगा फॉर्म

आपको यहां पर एक पेज का फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ फिल करना होगा. इसके अलावा यह घोषित करना होगा कि उन्होंने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा रखा है. इसके अलावा इस फॉर्म को आप www.argicoop.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

1.60 लाख रुपए की मिलेगी लिमिट

इस क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को 1.60 लाख रुपए तक की ऑटो लिमिट मिलती है. इसके अलावा अगर किसी भी खाताधारक की फसल इससे अधिक मूल्य की है. वह लोग ज्यादा रकम का क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए उनसे जो भी डिटेल मांगी जाएगी उसको बैंक में जमा करना होगा. 

करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं इस योजना

सरकारी की इस योजना से अबतक देशभर के लगभग 9 करोड़ 34 लाख लोग जुड़ चुके हैं. मोदी सरकार ने इस स्कीम के तहत 2022 तक देश के 14 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

31 मई तक लोन में मिली छूट

इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आपको 31 मई तक लोन चुकाने में भी छूट मिली है. इससे पहले इस कर्ज को चुकाने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. यही नहीं इस पर किसी भी तरह की पेनल्टी या अतिरिक्त ब्याज भी नहीं लगेगा.