'कन्या सुमंगला योजना' से सुरक्षित करें बेटी का भविष्य, यूपी सरकार की खास स्कीम
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पैसे से कमजोर वर्ग की बेटियों की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करती है.
योगी सरकार की इस योजना में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों का ही ख्याल रखा जाता है. (Photo- UP Govt. Website)
योगी सरकार की इस योजना में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों का ही ख्याल रखा जाता है. (Photo- UP Govt. Website)
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों की शिक्षा और उनके अच्छे भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश में एक बहुत ही अच्छी योजना चल रही है. इस योजना में बेटी पढ़ाई में मदद दी जाती है. पढ़ाई के हर स्तर पर यूपी सरकार मदद करती है. इस योजना का नाम है कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana). योगी सरकार (Yogi Government) की इस योजना में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों का ही ख्याल रखा जाता है.
कन्या सुमंगला योजना
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) में पैसे से कमजोर वर्ग की बेटियों की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करती है. इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय 2 हजार रुपये, एक साल का टीकाकरण पूरा करने के बाद 1 हजार रुपये, पहली कक्षा में दाखिले के समय 2 हजार रुपये, छठीं कक्षा में आने पर 2 हजार रुपये और नौवीं कक्षा में दाखिले के समय 3 हजार रुपये दिए जाते हैं.
10वीं और 12वीं कक्षा का एग्जाम पास करके या दो साल के किसी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने पर 5 हजार रुपये की मदद दी जाती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए यूपी सरकार ने पिछले साल 1,200 करोड़ रुपये जारी किए थे. योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पैसा जमा किया जाता है.
कौन ले सकता है लाभ
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना गरीब वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है. इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख रुपये या फिर इससे कम होना चाहिए. एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा. अगर किसी महिला को जुड़वां बच्चियां होती हैं और इसके बाद तीसरी संतान भी बेटी होती है तो तीसरी बेटी को भी इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा.
ध्यान रहे कि यह योजना उत्तर प्रदेश में ही है, इसलिए योजना के तहत अप्लाई करने वाला उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
योजना में ऐसे मिलता है लाभ
- सबसे पहले बच्ची के जन्म के समय एक 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- बेटी के टीकाकरण के समय 1 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
- बच्ची के पहली कक्षा में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- बिटिया के छठवीं कक्षा में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- नौवीं कक्षा में प्रवेश के समय 3 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
- 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए 5 हजार रुपये दिए जाते हैं.
04:02 PM IST