Aadhaar Card Update: मौजूदा समय में आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है और इस दस्तावेज के बिना कई सारे सरकारी काम अटक सकते हैं. अब तो बच्चों का भी आधार कार्ड बनाना जरूरी हो गया है, जिसे आप समय पर अपडेट कर सकते हैं. वैसे आधार कार्ड में ज्यादा बदलाव नहीं होते हैं लेकिन अगर आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो मात्र एक नंबर पर कॉल करके ये काम आसानी से करा सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आप आधार से जुड़ी सभी समस्याओं का हल ढूंढ सकते हैं. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नंबर पर कॉल करके हो जाएगा काम

UIDAI की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, आधार से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं को 1947 पर कॉल करके हल किया जा सकता है. अगर आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ी कोई परेशानी हो रही है तो आप 1947 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. यह नंबर करीब 12 भाषाओं में काम करता है. किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है. 

इन भाषाओं में काम करता है ये नंबर

इस नंबर के तहत आप हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू में बातचीत कर सकते हैं. UIDAI की जानकारी के मुताबिक आप 1947 नंबर पर डायल करके अपनी पसंद की भाषा में बातचीत कर सकते हैं. 

इस समय पर ही कर सकते हैं कॉल

अगर आप भी इस नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड से संबंधित किसी भी परेशानी का समाधान करना चाहते हैं तो आप सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक किसी भी समय कॉल सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये नंबर आपके लिए सोमवार से शनिवार उपलब्ध रहेगा. वहीं रविवार के दिन कोई भी प्रतिनिधि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा.

कॉल करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

यह नंबर पूरी तरह से फ्री है, इसका मतलब यह हुआ कि इस नंबर पर कॉल करने पर आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके साथ ही आप IVRS मोड पर 24 घंटे में किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.