YONO SBI ऐप पर खुद फाइल कर सकते हैं आईटीआर, आपको तैयार रखने हैं ये पांच डॉक्यूमेंट्स
ITR e-filing through YONO SBI app: आप चाहें तो एसबीआई के ईसीए (e-CA) यानी ऑनलाइन चार्टर्ड अकाउंट की सर्विस भी ले सकते हैं. हां आपको इसके लिए 199 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा.
ITR e-filing through YONO SBI app: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सरकार ने तारीख आगे बढ़ा दी है. अगर अबतक आईटीआर फाइल नहीं कर सके हैं और आपको इसे फाइल करना है तो यह काम एसबीआई के YONO SBI ऐप पर भी खुद कर सकते हैं. एसबीआई ने इसके लिए खास सुविधा दी है. आप चाहें तो एसबीआई के ईसीए (e-CA) यानी ऑनलाइन चार्टर्ड अकाउंट की सर्विस भी ले सकते हैं. हां आपको इसके लिए 199 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा.
31 अक्टूबर तक है सुविधा
एसबीआई के ऐप पर आप 31 अक्टूबर 2021 तक फ्री में आईटीआर फाइल कर सकते हैं और ईसीए (e-CA) की सर्विस का फायदा भी ले सकते हैं.
योनो एसबीआई ऐप पर जरूरी पांच डॉक्यूमेंट्स
अगर आप योनो एसबीआई ऐप (YONO SBI App) के जरिये इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं. इसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, फॉर्म-16, टैक्स डिडक्शन डिटेल्स, ब्याज से इनकम का सर्टिफिकेट, टैक्स बचाने के लिए निवेश का प्रूफ डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे.
आईटीआर पेज तक ऐसे पहुंचे
योनो एसबीआई ऐप पर इनकम टैक्स रिटर्न तक पहुंचने के लिए सबसे पहले अपने कस्टमर आईडी और पासवर्ड के जरिए योनो एसबीआई ऐप लॉगिन करना होता है. इसके बाद Shop&Order पर जाएं. इसके बाद ऑल में जाकर Tax&investment में जाएं और फिर tax2win पर क्लिक करें, अब आप आईटीआर के पेज पर होंगे. यहां अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से क्लिक कर आगे बढ़ें और प्रक्रिया को पूरी कर आईटीआर फाइल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
तब देना होगा लेट फाइन
सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी है. इस तारीख तक फाइल कर देंते हैं तो आपको लेट फाइन नहीं देना होगा. अगर 31 दिसंबर की तारीख पार कर जाती है तब फाइल करने पर आपको लेट फाइन देना होगा. अगर आपका इनकम 5 लाख रुपये सलाना तक है तो लेट फाइन 1000 रुपये देना होगा. अगर सालाना इनकम 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो 5000 रुपये लेट फाइन देना होगा.