Health Insurance: सिंगल प्रोडक्ट में तब्दील हो अलग-अलग इंश्योरेंस कवर, IRDAI वर्किंग ग्रुप ने दिए ये सुझाव
IRDAI Working Group on Health Insurance: सूत्रों के मुताबिक, वर्किंग ग्रुप का मानना हे कि हेल्थ इंश्योरेंस में स्टैंडर्ड प्रोडक्ट को बढ़ावा देकर बड़ी जनसंख्या तक पहुंचाया जाए. इसके लिए ज्यादा इस्तेमाल होने वाली शर्तों को भी स्टैंडर्डाइज किया जाए.
IRDAI Working Group on Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने के लिए IRDAI वर्किंग ग्रुप ने अहम सुझाव दिए हैं. वर्किंग ग्रुप का फोकस हेल्थ इंश्योरेंस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर है. सूत्रों के मुताबिक, वर्किंग ग्रुप का मानना है कि हेल्थ इंश्योरेंस में स्टैंडर्ड प्रोडक्ट को बढ़ावा देकर बड़ी जनसंख्या तक पहुंचाया जाए. इसके लिए ज्यादा इस्तेमाल होने वाली शर्तों को भी स्टैंडर्डाइज किया जाए क्योंकि सामान्य शर्तों को स्टैंडर्डाइज करने से लोगों को सहूलियत होगी.
सूत्रों के मुताबिक, वर्किंग ग्रुप के सुझावों में कहा गया है कि अलग-अलग इंश्योरेंस कवर एक सिंगल प्रोडक्ट में तब्दील किया जाए और इंश्योरेंस कंपनियों को जिम्मेदारी के साथ प्रोडक्ट प्राइसिंग का अधिकार मिले. उसमें ऐडऑन प्रोडक्ट की प्राइसिंग गैर व्यवहारिक नहीं हो. इसके अलावा, वर्किंग ग्रुप ने अपने सुझावों में कहा है कि सर्टिफिकेशन बेसिस पर प्रोडक्ट लॉन्च होने की मंजूरी मिले. इनोवेशन और जरूरत के हिसाब से कंपनियां नए प्रोडक्ट आसानी से बाजार में उतारे.
IRDAI वर्किंग ग्रुप के अहम सुझाव
- ज्यादा इस्तेमाल होने वाली शर्तों को भी स्टैंडर्डाइज किया जाए
- अलग-अलग इंश्योरेंस कवर सिंगल प्रोडक्ट में तब्दील किया जाए
- इंश्योरेंस कंपनियों को जिम्मेदारी के साथ प्रोडक्ट प्राइसिंग का अधिकार मिले
- ऐडऑन प्रोडक्ट की प्राइसिंग गैर व्यवहारिक नहीं हो
- सर्टिफिकेशन बेसिस पर प्रोडक्ट लॉन्च होने की मंजूरी मिले
- इनोवेशन और जरूरत के हिसाब से कंपनियां नए प्रोडक्ट आसानी से बाजार में उतारे
नए हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टल की तैयारी
इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ग्राहकों को और सहूलियत देने के लिए एक नए हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टल पर काम कर रहा है. IRDAI की निगरानी में एक नया हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जहां पर सभी तरह के हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी और क्लेम की जानकारी मिलेगी. मरीजों और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की हमेशा से अस्पतालों की ओवरचार्जिंग को लेकर शिकायत रहती है. हालांकि इस पर अभी तक कोई समाधान नहीं बना है. लेकिन अब ग्राहकों को राहत देने के लिए IRDAI एक हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टल को तैयार कर रहा है.
ज़ी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल की ओर से सूचित किया गया क्लेम इंश्योरेंस कंपनी या TPA यानी कि थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर को इसी पोर्टल के जरिए ही हो जाएगा. इसके अलावा क्लेम सेटलमेंट की जानकारी भी इसी पोर्टल में दी गई होगी.