Union Budget 2023 Announcements: केंद्रीय बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman Speech) ने कई बड़े ऐलान किए हैं. बजट का फर्स्ट इंप्रेशन पॉजिटिव ही दिखा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से अब बजट के बाद क्या स्ट्रेटेजी (Investment Strategy after budget) होनी चाहिए. Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बजट पर बहुत से लोगों से बात करके ऐसा लग रहा है कि इक्विटी में इन्वेस्टमेंट तो अच्छा है ही, Debt में भी मौका बनता दिख रहा है. लेकिन इन दोनों में से कहां ज्यादा बढ़िया निवेश रहेगा? बजट के 360 डिग्री एनालिसिस में Abakkus Asset Manager के फाउंडर सुनील सिंघानिया ने निवेश पर सलाह दी.

Fixed Income or Equity: कहां बेहतर रहेगा निवेश?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील सिंघानिया ने कहा कि पिछले बजट के मुकाबले बाजार इस बार फ्लैट रहे हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में थोड़ी गिरावट भी रही है. ओवरइवैल्यूशन था जो वो फेयर वैल्यू पर आया है. 12-15% अर्निंग ग्रोथ आ सकती है. अगर सरकार का टैक्स कलेक्शन 11-11.50% बढ़ सकता है तो अनुमान है कि कॉरपोरेट अर्निंग उससे ज्यादा ही भरनी पड़ेगी.

निवेश करने का सही समय

दूसरी बात है कि अगर पिछले कुछ टाइम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स ने चीन जैसी जगहों पर पैसा डाला है, जहां डेमोक्रेसी नहीं है, वहां उनका 100 का ज़ीरो हुआ है. जो पैसा ऐसे देशों में गया है, वहां से वो वापस डेमोक्रेसी में आएगा क्योंकि डेमोक्रेसी में आपका पैसा 100 का 90 या 80 हो सकता है, लेकिन ज़ीरो नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि "ऐसे में निवेश करने के लिए अच्छा समय है. हम भी लगातार इन्वेस्ट कर रहे हैं. हमने आज भी जो कैश था हमारे पास, उससे निवेश किया है, तो कह सकते हैं कि अभी अच्छा मौका है खरीदारी का."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें