Sukanya Samriddhi Yojana: क्या मैच्योरिटी से पहले बंद कराया जा सकता है सुकन्या खाता? जानिए इसको लेकर क्या हैं नियम
21 साल में स्कीम के मैच्योर होने का पीरियड काफी लंबा है, इस कारण कई लोग निवेश शुरू तो कर देते हैं और बाद में इसे लंबे समय तक जारी नहीं कर पाते. ऐसे में वे इसे बीच में बंद कराना चाहते हैं. अगर आप भी ये सोच रहे हैं तो जान लें नियम.
क्या मैच्योरिटी से पहले बंद कराया जा सकता है सुकन्या खाता? जानिए इसको लेकर क्या हैं नियम
क्या मैच्योरिटी से पहले बंद कराया जा सकता है सुकन्या खाता? जानिए इसको लेकर क्या हैं नियम
बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) चलाई जाती है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो आप इस स्कीम में बेटी के नाम से निवेश शुरू कर सकते हैं. वर्तमान में इस स्कीम पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि स्कीम में आपको लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद ये स्कीम मैच्योर होती है.
21 साल में स्कीम के मैच्योर होने का पीरियड काफी लंबा है, इस कारण कई लोग निवेश शुरू तो कर देते हैं और बाद में इसे लंबे समय तक जारी नहीं कर पाते. ऐसे में वे इसे बीच में बंद कराना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि किन स्थितियों में सुकन्या अकाउंट (Sukanya Account) को 21 साल से पहले बंद कराया जा सकता है और किन स्थितियों में आप मैच्योरिटी के बीच में पैसों की निकासी कर सकते हैं.
कब SSY को बीच में कराया जा सकता है बंद
अगर मैच्योरिटी से पहले ही बच्ची के कानूनी अभिभावक की मृत्यु हो जाती है, तो अकाउंट को बीच में ही बंद करवाया जा सकता है. लेकिन ये सुविधा खाता खोलने के 5 साल बाद मिलती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर अकाउंट होल्डर बच्ची को कोई जानलेवा बीमारी हो जाती है. इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अकाउंट को बंद करवा सकते हैं. लेकिन ये सुविधा भी 5 साल बाद ही मिलती है.
भारत की नागरकिता छोड़ देने पर भी आपका खाता बंद मान लिया जाता है. ऐसे में ब्याज जोड़कर सारा पैसा वापस कर दिया जाता है. लेकिन अगर आप किसी दूसरे देश में सेटल हुए हैं, लेकिन भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है, तो इस अकाउंट को मैच्योरिटी पूरी होने तक जारी रखा जा सकता है.
किन स्थितियों में हो सकता है प्री-मैच्योर विड्रॉल
अगर आप 10वीं के बाद बच्ची को हायर स्टडीज के लिए भेजना चाहते हैं और इसके लिए आपको पैसों की जरूरत है, तो आप बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद 50 प्रतिशत तक रकम की निकासी कर सकते हैं. ये रकम भी पिछले वित्त वर्ष के कुल बैलेंस की 50 प्रतिशत हो सकती है. लेकिन इसके लिए आपको हायर स्टडीज के लिए प्रूफ देना होगा.
अगर लड़की की उम्र स्कीम के मैच्योर होने से पहले हो जाती है, तो उसके माता-पिता को इस योजना में निवेश किया गया पैसा ब्याज के साथ मिल जाता है. हालांकि इसके लिए लड़की की मृत्यु का प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है.
अगर आपकी बेटी की शादी 18 साल की उम्र पर होती है तो आप अकाउंट में मौजूद बैलेंस की 50 प्रतिशत रकम निकाल सकते हैं. लेकिन ये 50 प्रतिशत पिछले वित्त वर्ष के कुल बैलेंस का होता है. इसके लिए पैसे को लड़की की शादी से एक महीने पहले से लेकर शादी के बाद तीन महीने तक निकाला जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:40 PM IST