इनवेस्‍टमेंट को लेकर दो तरह की पसंद होती है. कुछ लोग गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम में निवेश करना पसंद करते हैं तो कुछ लोग अच्‍छा मुनाफा देखते हैं और इसके लिए उन्‍हें मार्केट में पैसा लगाकर थोड़ा रिस्‍क लेने में भी कोई दिक्‍कत नहीं होती. RD और SIP, ये दोनों निवेश के ऐसे ही जरिए हैं. रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) से गारंटीड रिटर्न मिलता है तो सिस्‍टमैटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान (Systematic Investment Plan) मार्केट से जुड़ा हुआ है, लेकिन बेहतर ब्‍याज देने के कारण आजकल तमाम लोगों की पसंद बना हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप हर महीने करीब ₹2000 निवेश करना चाहते हैं और पोस्‍ट ऑफिस RD और SIP को लेकर कन्‍फ्यूजन की स्थिति में हैं, तो यहां जान लीजिए कैलकुलेशन. इससे आपके लिए ये फैसला करना आसान होगा कि आपके लिए दोनों में से किस जगह इनवेस्‍टमेंट करना अच्‍छा रहेगा.

पोस्‍ट ऑफिस RD 

पोस्‍ट ऑफिस RD की स्‍कीम पांच सालों के लिए होती है. लेकिन आप चाहें तो पांच साल बाद इसे फिर से अगले पांच सालों के लिए एक्‍टेंड करवा सकते हैं. मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस की आरडी पर 5.8 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. पोस्‍ट ऑफिस RD Calculator के हिसाब से देखें तो अगर आप आरडी में हर महीने 2000 रुपए निवेश करते हैं तो 5 सालों में कुल 1,20,000 रुपए का इनवेस्‍टमेंट करेंगे. इस पर आपको 19,395 रुपए का ब्‍याज मिलेगा और मैच्‍योरिटी पर आपको कुल 1,39,395 रुपए मिलेंगे.

 

वहीं अगर आप RD को अगले पांच सालों के लिए एक्‍टेंड करवा लें तो 10 सालों में आपके कुल 2,40,000 रुपए निवेश होंगे. इस पर आपको 85,295 रुपए का ब्‍याज मिलेगा और मैच्‍योर होने के बाद कुल 3,25,295 रुपए मिलेंगे. 

SIP का रिटर्न

अगर आप थोड़ा रिस्‍क ले सकते हैं, तो SIP आपके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है. SIP के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं. सीधेतौर पर किसी शेयर के जरिए मार्केट में पैसा लगाने के मुकाबले, म्‍यूचुअल फंड में रिस्‍क कम होता है और मुनाफा अच्‍छा मिलता है. ज्‍यादातर मामलों में देखा जाता है कि SIP में औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है. कई बार इससे ज्‍यादा भी मिल सकता है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण इसमें वेल्‍थ क्रिएशन तेजी से होता है.

अगर आप SIP के जरिए हर महीने 2000 रुपए निवेश करते हैं तो पांच सालों में  1,20,000 रुपए का इनवेस्‍टमेंट करेंगे. इस पर आपको 12 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से करीब 44,973 रुपए मिलेंगे. मैच्‍योरिटी के समय कुल 1,64,973 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर इस निवेश को 5 साल और जारी रखा जाए तो कुल निवेशित राशि 2,40,000 रुपए होगी, लेकिन इस पर 12 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज 2,24,678 रुपए मिलेगा. इस तरह मैच्‍योरिटी पर आपको कुल 4,64,678 रुपए मिलेंगे, जो आरडी पर मिले रिटर्न की तुलना में कहीं ज्‍यादा हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें