आज के समय में बच्‍चों की पढ़ाई, हायर एजुकेशन और शादी जैसी चीजें मामूली नहीं हैं. बच्‍चे के पैदा होने के साथ ही माता-पिता को उनके भविष्‍य की चिंता सताने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. एसबीआई चाइल्ड प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Child Plan Fixed deposit) के तहत भारतीय स्‍टेट बैंक ऐसी दो स्‍कीम्‍स चलाता है, जिनसे आप बच्‍चों के लिए मोटा पैसा बना सकते हैं और उनके भविष्‍य के लिए निश्चिंत हो सकते हैं. इन दोनों स्‍कीम्‍स का नाम है एसबीआई लाइफ - स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस और दूसरे का नाम है एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर. यहां जानिए इन स्‍कीम्‍स से जुड़ी खास बातें.

एसबीआई लाइफ - स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्‍चों की हायर एजुकेशन से बेफिक्र होना चाहते हैं, तो ये प्‍लान बेस्‍ट साबित हो सकता है. इस प्‍लान के तहत 1 लाख की राशि 1 करोड़ में बदल सकती है. इसमें निवेश के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना का विकल्‍प मिलता है. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए लाइफ एश्योर्ड की आयु 21 से 50 साल होनी चाहिए और बच्चे की उम्र 0-13 साल के बीच होनी चाहिए. बच्‍चे के 21 साल के होने पर स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है.  एक बार जब बच्चा 18 साल का हो जाता है तो इस स्कीम के तहत चार सालाना किस्तों के तौर पर रकम प्राप्‍त होती है. यानी बच्‍चे के 18 के होने पर रकम का 25 प्रतिशत हिस्‍सा मिल जाता है, 25-25 फीसदी ही 19, 20 और 21 साल के होने पर मिलता है. 

स्‍कीम के फायदे

अगर कोई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हो जाती है तो बीमित व्यक्ति को एकमुश्त राशि दे दी जाती है, जो कुल बीमित राशि के 105 परसेंट तक हो सकती है. इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने से आपको टैक्स में छूट मिल सकती है. इसके अलावा इस स्कीम को रिन्यू करने के लिए आपके पास ऑटोमेटेड सुविधा भी होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंhttps://www.sbilife.co.in/ पर जा सकते हैं.