SBI FD Interest Rate 2023: एसबीआई ने FDs पर बढ़ाई ब्याज दरें; ₹1 लाख जमा पर 1, 2, 3 और 5 साल में कितना बढ़ गया फायदा
SBI FD Interest Rate 2023: SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्योरिटी पर जमा में इजाफा किया है. बैंक की नई जमा दरें 15 फरवरी 2023 (SBI FDs Rates 2023) से लागू हो गई हैं.
SBI FD Interest Rate 2023 (Representational Image)
SBI FD Interest Rate 2023 (Representational Image)
SBI FD Interest Rate 2023: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं. बैंकों की तरफ से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. इससे पहले, एसबीआई ने 13 दिसंबर 2022 को FD पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं. आइए समझते हैं नई दरें लागू होने के बाद 1 लाख रुपये की एफडी पर 1, 2, 3 और 5 साल में फायदा कितना बढ़ जाएगा.
SBI: ₹1 लाख का 1 साल के डिपॉजिट पर
SBI ने 1 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी किया है. यानी, जमा दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. अगर आपने 1 लाख रुपये 1 साल के जमा कराए हैं, तो आपका फायदा 1,06,923 रुपये से बढ़कर 1,06,975 रुपये हो जाएगा. इस तरह नई दरों पर आपको 52 रुपये का ज्यादा ब्याज मिलेगा.
SBI: ₹1 लाख का 2 साल के डिपॉजिट पर
SBI ने 2 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया है. यानी, जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है. अगर आपने 1 लाख रुपये 2 साल के जमा कराए हैं, तो आपका फायदा 1,06,923 रुपये से बढ़कर 1,07,186 रुपये हो जाएगा. इस तरह नई दरों पर आपको 263 रुपये का ज्यादा ब्याज मिलेगा.
SBI: ₹1 लाख का 3 साल के डिपॉजिट पर
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
SBI ने 3 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है. यानी, जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है. अगर आपने 1 लाख रुपये 3 साल के जमा कराए हैं, तो आपका फायदा 1,06,398 रुपये से बढ़कर 1,06,660 रुपये हो जाएगा. इस तरह नई दरों पर आपको 262 रुपये का ज्यादा ब्याज मिलेगा.
SBI: ₹1 लाख का 5 साल के डिपॉजिट पर
SBI ने 5 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है. यानी, जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है. अगर आपने 1 लाख रुपये 5 साल के जमा कराए हैं, तो आपका फायदा 1,06,398 रुपये से बढ़कर 1,06,660 रुपये हो जाएगा. इस तरह नई दरों पर आपको 262 रुपये का ज्यादा ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन को और ज्यादा फायदा
SBI FD Interest Rate 2023: SBI सीनियर सिटीजन को आधा फीसदी (0.50%) ज्यादा ब्याज ऑफर करता है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम के अंतर्गत 5 साल या उससे ज्यादा के टेन्योर वाली डिपॉजिट पर आधा फीसदी और ज्यादा ब्याज मिलता है. यानी, कुल 1 फीसदी का फायदा होगा. इस तरह, अगर इस स्कीम में सीनियर सिटीजन 1 लाख जमा करते हैं, तो फायदा 1,38,042 रुपये बढ़कर 1,44,995 रुपये हो जाएगा. इस तरह, नई दरों पर सीनियर सिटीजन को 6,953 रुपये का फायदा होगा. ‘SBI Wecare’ का फायदा 31 मार्च 2023 तक लिया जा सकेगा.
बता दें, 5 साल की एफडी पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख तक डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. 5 साल की टैक्स सेवर एफडी का फायदा सभी ग्राहकों को मिलता है. यहां यह भी जान लें कि एफडी पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:50 AM IST