करोड़पति बनने का मौका देगा PPF, सिर्फ 411 रुपए करने होंगे जमा, जानिए पूरा कैलकुलेशन
PPF Investment: अगर आप सेविंग्स की अभी से शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. आप सरकारी की पीपीएफ स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें आपका पैसा सुरक्षित होने के साथ-साथ फायदेमंद भी रहेगा.
PPF Investment: अगर आप करोड़पति (How to become crorepati) बनने का सपना देखते हैं, तो इस पर अभी काम करना शुरू कर दीजिए. इसके लिए आपको PPF यानी पब्लिक प्रोफिडेंट फंड (Public provident fund) में निवेश करना चाहिए. इसमें आपका पैसा सुरक्षित होने के साथ-साथ फायदेमंद भी रहेगा. इस सरकारी स्कीम (Government Scheme) में आपको बेहतर इंट्रस्ट रेट (Interest) का भी फायदा मिलेगा. ये देश की सबसे पॉपुलर स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जिस योजना की सरकार गांरटी लेती है. आइए जानते हैं पीपीएफ योजना के बारे में खासियत.
PPF में कितना करना होगा निवेश
पीपीएफ का एक फायदा ये है कि आप इस अकाउंट को 100 रुपए से खुलवा सकते हैं. हर साल कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक इसमें जमा किए जा सकते हैं. फिलहाल पीपीएफ पर 7.1 का ब्याज मिल रहा है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण आपको छोटे निवेश पर भी अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट में आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है, ऐसे में आपको अच्छा खासा मुनाफा होता है. हालांकि अगर आपको इस स्कीम से मोटा पैसा चाहिए तो आपको निवेश भी बेहतर करना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गारंटीड रिटर्न
पीपीएफ में निवेश का पहला फायदा तो ये है कि आपको इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. मार्केट के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है यानी ये पूरी तरह से रिस्क फ्री है. पीपीएफ अकाउंट 15 सालों के लिए खोला जाता है. कंपाउंडिंग के चलते 15 सालों बाद आपको अच्छा खासा मुनाफा होता है.
टैक्स का फायदा
पीपीएफ अकाउंट में आप हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक के जमा पर टैक्स छूट पा सकते हैं. इसमें आपको ट्रिपल ई टैक्स छूट का फायदा मिलता है. ट्रिपल ई का मतलब है कि जो पैसा निवेश करते हैं उस पर कोई टैक्स नहीं लगता. उस पर जो ब्याज मिलता है वह भी टैक्स फ्री है और 15 साल बाद मैच्योरिटी के रूप में जो राशि मिलती है, उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगता.
लोन की सुविधा
पीपीएफ फंड पर लोन की भी सुविधा मिलती है. लोन की यह सुविधा स्कीम के छठे फाइनेंशियल ईयर तक उपलब्ध है. लोन के रूप में कुल जमा रकम का 25 परसेंट तक लिया जा सकता है. पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने का फायदा ये है कि इसमें ब्याज बहुत कम होता है. PPF लोन की ब्याज दर, PPF अकाउंट के interest rate से सिर्फ 1% ज्यादा होती है, जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है. हालांकि पांच साल पूरे होने के बाद इस पर लोन की सुविधा नहीं मिलती है क्योंकि इसके बाद आप रकम को पार्शियली विड्रॉल कर सकते हैं.
मैच्योरिटी के बाद भी चालू रख सकते हैं अकाउंट
पीपीएफ अकाउंट 15 साल पर मैच्योर हो जाता है. लेकिन अगर आप इसमें कंपाउंडिंग का फायदा और ज्यादा समय तक उठाना चाहते हैं तो 15 साल के बाद भी इसे चालू रख सकते हैं. आप जितनी बार चाहें 5-5 साल के लिए पीपीएफ अकाउंट का खाता-विस्तार (Extension) करवा सकते हैं.
बीमारी में भी निकाल सकते हैं पैसा
अगर पीपीएफ अकाउंट होल्डर किसी कारण से 15 साल तक इस स्कीम को चलाने में असमर्थ है, उसे या बच्चों को जानलेवा बीमारी है तो ऐसी स्थिति 5 साल बाद पीपीएफ अकाउंट में जमा रकम को निकाला जा सकता है. हालांकि ऐसी स्थिति में आपकी जमा राशि की ब्याज दर में 1 फीसदी की कटौती कर ली जाती है.