PPF: ये सरकारी योजना भी बना सकती है करोड़पति, बस आपको समझना होगा निवेश का सही फॉर्मूला
मार्केट से लिंक्ड होने के कारण कई लोग Mutual Funds में निवेश करने से झिझकते हैं और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम को चुनते हैं. ऐसे में पीपीएफ आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
अगर आप करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, तो ये कोई बड़ी बात नहीं है. आज के समय में कोई भी करोड़पति बन सकता है बशर्ते उसे निवेश करने का सही फॉर्मूला मालूम होना चाहिए. करोड़पति बनने के लिए सबसे पहले आपको कंपाउंडिंग की पावर को समझने की जरूरत है. इसमें आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. आप जितनी जल्दी और जितने लंबे समय के लिए इनमें निवेश करेंगे, उतना ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.
आज के समय में वैसे Mutual Funds जैसे कई ऑप्शंस हैं, जो कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के साथ काफी अच्छा रिटर्न देते हैं, लेकिन मार्केट से लिंक्ड होने के कारण कई लोग इसमें निवेश करने से झिझकते हैं और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम को चुनते हैं. अगर आपको भी ऐसी ही स्कीम की तलाश है तो यहां जानिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF) के बारे में. ये एक सरकारी स्कीम है और लंबे समय में आपको अच्छा खासा मुनाफा दे सकती है. मौजूदा समय में इस पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
करोड़पति बनने के लिए कितने का निवेश
PPF में 500 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश किया जा सकता है. अगर आप इस स्कीम के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इस स्कीम में सालाना 1.5 लाख रुपए तक जमा करने होंगे. इसके लिए आपको हर महीने 12500 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे. अगर आप मासिक रूप से 65 से 70 हजार रुपए कमाते हैं, तो आसानी से इतनी रकम निवेश कर सकते हैं.
कैसे बनेंगे करोड़पति
PPF स्कीम 15 सालों के लिए होती है. ऐसे में 1.5 लाख रुपए सालाना जमा करने पर आप 15 साल में कुल 22,50,000 रुपए जमा करेंगे. इस पर आपको 18,18,209 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर कुल 40,68,209 रुपए मिलेंगे. लेकिन आप इन रुपए को निकालें नहीं, बल्कि पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में दो बार बढ़वा लें और निवेश जारी रखें. इस तरह आपका पीपीएफ अकाउंट कुल 25 साल तक चलेगा. ऐसे में 25 साल में सालाना 1.5 लाख के हिसाब से आपके कुल 37,50,000 रुपए इन्वेस्ट होंगे. 7.1 फीसदी के हिसाब से आपको 65,58,015 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी के समय में आप 1,03,08,015 रुपए के मालिक होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें