PPF vs Post Office FD: कहां जल्दी डबल होगा आपका पैसा? यहां जानें कैलकुलेशन
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, दोनों ही सरकारी स्कीम्स हैं और गारंटीड रिटर्न देने वाली हैं. लेकिन आपके लिए कौन सी स्कीम ज्यादा फायदेमंद है? यहां जानिए
जब भी आप अपने पैसे को कहीं निवेश करते हैं, तो ये सोचकर करते हैं कि आपको वहां से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिलेगा. वैसे तो आजकल निवेश के लिए कई तरह की स्कीम्स और प्लांस मौजूद हैं. लेकिन ज्यादातर लोग उन जगहों पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, जहां पर उन्हें कम समय में गारंटीड और बेहतर रिटर्न मिले. पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (Public Provident Fund-PPF) और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit),जिसे पोस्ट ऑफिस एफडी भी कहते हैं, दोनों ही सरकारी स्कीम्स हैं और गारंटीड रिटर्न देने वाली हैं. लेकिन आपके लिए कौन सी स्कीम ज्यादा फायदेमंद है और आपकी निवेशित रकम को जल्द से जल्द डबल कर सकती है? यहां जानिए इसके बारे में.
Public Provident Fund
सबसे पहले बात करते हैं Public Provident Fund की. ये सरकारी स्कीम है और वर्तमान में इस पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ स्कीम पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. अगर आप पीपीएफ में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपको 15 सालों के लिए निवेश करना होगा क्योंकि ये स्कीम 15 साल की होती है. 15 साल बाद मैच्योरिटी के समय आपको निवेशित रकम ब्याज के साथ मिलती है.
पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से अगर आप इसमें 72000 रुपए का सालाना निवेश करते हैं, तो 15 सालों में आप कुल 10,80,000 रुपए निवेश करेंगे. 15 सालों में ब्याज के तौर पर 8,72,740 रुपए मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 19,52,740 रुपए प्राप्त होंगे.
Post Office Time Deposit
अगर आप पोस्ट ऑफिस में एफडी यानी टाइम डिपॉजिट करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस समय आपको 5 साल के टाइम डिपॉजिट करवाने पर 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर के हिसाब से अगर आप पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 5 साल के लिए एफडी करवाते हैं तो 5 साल में आपको मैच्योरिटी के समय 13,94,067 रुपए मिलेंगे. लेकिन इस एफडी को जब आप 5 और साल के लिए जारी रखेंगे तो आपको 10 लाख रुपए पर आपको ब्याज के रूप में कुल 9,43,423 रुपए मिलेंगे. इस तरह 10 साल में आपको कुल 19,43,423 रुपए मिलेंगे.
वहीं अगर आप इसे एक बार फिर से 5 साल के लिए जारी रहने देते हैं, तो पीपीएफ की तरह ये एफडी पूरे 15 साल बाद मैच्योर होगी. लेकिन आपको 15 साल बाद सिर्फ ब्याज ही 17,09,261 रुपए मिलेगा और मैच्योरिटी पर कुल रकम 27,09,261 रुपए मिलेगी.
कहां है आपका फायदा
इस तरह देखा जाए तो पीपीएफ 10 लाख से ज्यादा के निवेश पर 15 साल में जितना मुनाफा दे रहा है, उससे कहीं ज्यादा बेहतर मुनाफा आपको पोस्ट ऑफिस की एफडी पर मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस की 10 लाख की एफडी पर 10 साल में ही आपको 19,43,423 रुपए मिल रहे हैं. जबकि पीपीएफ में 10,80,000 रुपए का कुल निवेश 15 सालों में 19,52,740 रुपए हो रहा है. वहीं अगर पोस्ट ऑफिस की एफडी को 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाकर 15 साल तक जारी रखा जाए तो मौजूदा 6.7 ब्याज दर के हिसाब से 15 सालों में एफडी के मैच्योर होने के बाद कुल 27,09,261 रुपए मिलेंगे. इस तरह देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने पर आपका पैसा 15 साल में डबल नहीं, बल्कि ढाई गुना से ज्यादा हो रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें