PPF Calculator: सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ (PPF) निवेश का बेहतर साधन है, जो भविष्य की जरूरतों या जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए बड़ा कॉर्पस तैयार करने में मददगार है. इसमें 15 साल के लिए निवेश किया जाता है. आप साल भर में मैक्सिमम 12 ट्रांजैक्शन के साथ 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. भारत सरकार की इस स्कीम (public provident fund) पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. अब जब आप निवेश करते हैं तो रिटर्न कितना मिलेगा, इसे भी समझना बेहद जरूरी है. आखिर आपको अपने लक्ष्य को पूरा करना है. आइए, यहां हम इसी से जुड़े कैलकुलेशन पर फोकस करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

₹10 हजार मंथली निवेश पर मेच्योरिटी पर रिटर्न कितना

अगर आप एकमुश्त बड़ी राशि निवेश नहीं कर सकते हैं तो आप हर महीने एक छोटी राशि भी पीपीएफ (ppf account) में निवेश कर सकते हैं. मान लिया आप हर महीने 10 हजार रुपये आज से अगले 15 साल के लिए निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर रिटर्न कितना मिलेगा. इसको मोटा-मोटी समझा जा सकता है. चूकि इस स्कीम में तय रिटर्न मिलता है तो आपको मोटा-मोटी आइडिया लग जाता है कि आपने जो निवेश किया है, उसपर कितना रिटर्न मिलेगा. पैसाबाजार पीपीएफ कैलकुलेटर (PPF Calculator) के कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 हजार रुपये हर महीने 15 साल तक 7.1 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर निवेश करने पर मेच्योरिटी के समय कुल रकम 3,254,569 रुपये मिलेंगे.

इसमें वास्तविक निवेश 1,800,000 रुपये है और वास्तविक रिटर्न 1,45,4569 रुपये हैं. यानी आपने जो इस तरह निवेश किया, 15 साल बाद मेच्योरिटी पर 1,45,4569 रुपये रिटर्न हासिल होगा. हालांकि हर तिमाही सरकार पीपीएफ (public provident fund) पर मिलने वाली ब्याज दर में संशोधन भी करती है तो रिटर्न में कुछ बढ़ोतरी या कमी भी हो सकती है. 

PPF में 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश पर रिटर्न

पीपीएफ अकाउंट (ppf account) में साल में मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. इस आधार पर अगर आज कोई निवेशक पीपीएफ (public provident fund) में 1.50 लाख रुपये का निवेश शुरू करता है तो कैलकुलेशन (PPF Calculator) के मुताबिक, 15 साल बाद मेच्योरिटी पर कुल 40,68,208 रुपये मिलेंगे. इसमें आपकी तरफ से की गई निवेश राशि 22,50,000 रुपये है और 18,18,208 रुपये वास्तविक रिटर्न है. पीपीएफ में 500 रुपये से 1.50 लाख रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है. 

PPF में निवेश के फायदे

अगर आप पीपीएफ (PPF) में निवेश करते हैं तो आपको इस पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है. इसमें निवेश पर हासिल ब्याज की राशि यानी रिटर्न पर किसी तरह का कोई टैक्स भी नहीं लगता है. पीपीएफ अकाउंट को मेच्योरिटी के बाद यानी 15 साल बाद चाहें तो अगले 5 साल के लिए एक्सटेंड भी कर सकते हैं. अकाउंट से बाहर निकलना हो तो उसके लिए तय नियम और शर्तों के साथ बाहर निकल सकते हैं. पीपीएफ कहीं भी एक ही अकाउंट ओपन करा सकते हैं. यह अकाउंट (ppf account) सिंगल या नाबालिग के नाम पर अभिभावक खोल सकते हैं.