Public Provident Fund: पीपीएफ में बच्चों के लिए निवेश करने के क्या फायदे हैं, क्या है अकाउंट खोलने का प्रोसेस?
आप PPF अकाउंट को बच्चे के नाम से भी खुलवा सकते हैं. जब तक बच्चा 18 साल का नहीं होता है, तब तक उसके अकाउंट में अभिभावक निवेश करते हैं, 18 साल का होने के बाद बच्चा खुद अपना अकाउंट हैंडल कर सकता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड बचत (Public Provident Fund- PPF) को अच्छी बचत योजनाओं में से एक माना जाता है. निवेश का ये सुरक्षित जरिया है. इसमें आपको बेहतर ब्याज के साथ टैक्स में भी छूट दी जाती है. इसमें थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके एक बड़ी रकम तैयार की जा सकती है. पीपीएफ में निवेश करने की समय सीमा 15 साल तक की होती है. आप PPF अकाउंट को बच्चे के नाम से भी खुलवा सकते हैं.
अगर अभिभावक बच्चे के नाम शुरुआत में ही इस स्कीम को लेते हैं तो उन्हें भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है. जब तक बच्चा 18 साल का नहीं होता है, तब तक उसके अकाउंट में अभिभावक निवेश करते हैं, 18 साल का होने के बाद बच्चा खुद अपना अकाउंट हैंडल कर सकता है और उसमें निवेश कर सकता है. यहां जानिए पीपीएफ अकाउंट को बच्चे के नाम खोलने का प्रोसेस.
ये है पीपीएफ अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया
बैंक या पोस्ट आफिस, जहां आप अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, वहां पीपीएफ अकाउंट खोलने का फॉर्म मिल जाता है. आप सबसे पहले फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें. फॉर्म के साथ बच्चे के माता पिता या कानूनी अभिभावक के पासपोर्ट साइज फोटो और KYC डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. इसके अलावा बच्चे की उम्र का प्रमाण पत्र चाहिए होगा. इसके लिए आप बाल आधार, अस्पताल से प्राप्त जन्म प्रमाणपत्र या कोई अन्य सरकारी रूप से मान्य जन्मतिथि प्रमाण जमा कर सकते हैं. सभी दसतावेजों के साथ फॉर्म को जमा करें. इसके बाद बच्चे के नाम पीपीएफ अकाउंट खुल जाएगा. कई बैंक ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा भी देने लगे हैं, लेकिन इसके लिए बच्चे के अभिभावक का बैंक में पहले से सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है.
बच्चों के लिए पीपीएफ अकाउंट खोलने के फायदे
- पीपीएफ स्कीम का पहला फायदा है कि इसके जरिए आप अच्छी रकम इकट्ठी कर सकते हैं. आप जितनी जल्दी बच्चे के लिए ये अकाउंट ओपन कराएंगे, उतना ही अच्छा है. मान लीजिए कि आपके बच्चे की उम्र 3 साल है और आप बच्चे के नाम पर 15 साल के लिए PPF अकाउंट ओपन करवाते हैं. ऐसे में जब आपका बच्चा 18 साल का होगा, तब तक आप उसके लिए अच्छी खासी रकम जोड़ सकते हैं.
- पीपीएफ के जरिए मिली एकमुश्त राशि भविष्य में आपके बच्चे के करियर के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इसकी मदद से आप उसे बाहर पढ़ने के लिए भेज सकते हैं, उसके बाहर रहने का खर्च उठा सकते हैं, कोई प्रोफेशनल कोर्स आदि की फीस दे सकते हैं.
- अच्छी बात ये है कि इस स्कीम में आपको तमाम अन्य सेविंग्स स्कीम से बेहतर ब्याज मिलता है. वर्तमान में पीपीएफ स्कीम पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. साथ ही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का प्रावधान है. बच्चे के PPF account में जमा की गई रकम, उसके माता-पिता या अभिभावक की कमाई से जमा हुई है, तो माता-पिता या अभिभावक उस पर Section 80C के तहत, टैक्स छूट भी ले सकते हैं.
- इस स्कीम के जरिए आपको भी बचत करने की आदत हो जाती है. आपको हर महीने कुछ पैसे निश्चित रूप से अकाउंट में डालने ही पड़ते हैं. आपको देखकर आपका बच्चा भी बचत की उपयोगिता को समझने लगता है.