रेकरिंग डिपोजिट स्कीम देती है युवाओं को ये सीख, जीवन भर आता है काम, सैलरी पाने वालों के लिए है बचत का बेस्ट तरीका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Nov 18, 2022 10:58 AM IST
Recurring Deposit scheme: अगर आप युवा हैं और हाल ही में अपना करियर या नौकरी शुरू की है तो आपको रेकरिंग डिपोजिट या आरडी (RD) के बारे में सोचना चाहिए. जानकारों का मानना है कि यह स्कीम युवाओं में अभी से ही बचत करने की सीख देती है. एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, आरडी में निवेश करने की यही सीख सैलरी पाने वाले युवा वर्ग को अपने फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर अभी से जागरूक बनाती है. इस स्कीम की कई उपलब्धियां हैं जिसे समझने की जरूरत है. आरडी (Recurring Deposit) में कोई भी निवेश कर सकता है. आरडी अकाउंट आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ओपन करा सकते हैं.
1/5
हर महीने आय का एक हिस्सा ही करना होता है निवेश
सैलरी पाने वालों के लिए आरडी स्कीम में निवेश एक बढ़िया ऑप्शन है, क्योंकि उन्हें एक बार में एकमुश्त राशि का निवेश नहीं करना पड़ता है. जैसा कि फिक्स्ड डिपॉजिट में होता है.आरडी निवेश में निवेशक को हर महीने अपनी आय का एक हिस्सा ही निवेश करना होता है, जिसकी राशि पूर्व निर्धारित होती है. यह युवाओं में बचत की आदत डालने के लिए एक अच्छा साधन है. आरडी स्कीम गैर-जरूरी खर्चों में कटौती करने में भी उनकी मदद कर रही है.
2/5
छोटी अवधि की वित्तीय स्थितियों में इस्तेमाल
TRENDING NOW
3/5
इनकम कम है तब भी कर सकते हैं निवेश
4/5
आरडी में निवेश की गई पूरी राशि है सुरक्षित
5/5