Financial Planning: फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए बड़े काम के हैं ये 5 फंडे, पूरे होंगे लक्ष्य नहीं आएंगी आर्थिक रुकावटें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 26, 2023 03:22 PM IST
Financial Planning: किसी भी इंसान की लाइफ में फाइनेंशियल टारगेट काफी अहम होता है. यह तय समय पर कैसे हासिल किया जाए, इसके लिए तैयारी पहले से करनी होती है. जानकारों का कहना है कि अगर आप सही समय पर सही तरीके से अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं तो इससे आपको अपने आर्थिक लक्ष्यों को पाने में आसानी होती है. फ्रैंकलिन टेम्पल्टन के मुताबिक, फाइनेंशियल प्लानिंग (personal finance tips) एक गाइड की भूमिका निभाता है जो आपको पूरी जिंदगी के साथ आपको सही राह दिखाता है. इसे ऐसे समझें कि सही फाइनेंशियल प्लानिंग आपकी इनकम, आपके खर्च और निवेश को इस कदर मैनेज करता जिससे आप अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं. फ्रैंकलिन टेम्पल्टन ने कुछ तरीके बताए हैं जो आपको इसमें मदद कर सकते हैं.
1/5
आपकी मौजूदा वित्तीय स्थिति क्या है, इसे समझें
जब आप फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) करने की तैयारी कर रहे हों तो आपको सबसे पहले अपने मौजूदा वित्तीय स्थिति को समझना जरूरी है. इसमें इसका विश्लेषण करें कि आप आय कितनी है, खर्च कितना है,अगर लोन लिया है तो उसकी क्या स्थिति है, कितना आप बचत और निवेश करते हैं, इन सभी को समझने की कोशिश करें. इससे आपको पता चलता है कि असल में आपकी वित्तीय स्थिति कैसी है.
2/5
अपने फाइनेंशियल गोल नोट करें
वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद आप अपने लाइफ गोल को कहीं नोट करें. उदाहरण के लिए, मान लीजिए आप 5 साल बाद कोई फ्लैट खरीदना चाहते हैं. या फिर आप अगले दो साल में कोई तय बजट में कोई कार खरीदना चाहते हैं. इसमें यह ध्यान रखें कि आपका एक खास गोल हो. इससे आपको अपने फाइनेंस की स्थिति के मुताबिक, अपने फाइनेंशियल प्लानिंग को बेहतर करने का तरीका समझ में आएगा.
TRENDING NOW
3/5
अलग-अलग निवेश ऑप्शन पर करें गौर
4/5
हमेशा सही प्लान का करें चुनाव
5/5