Children's Day 2022: बच्चों के लिए निवेश के ये इन्वेस्टमेंट प्लान हैं जबरदस्त, अभी कर ली शुरुआत तो चमकेगा फ्यूचर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 14, 2022 04:55 PM IST
Best investment plans for children: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे का भविष्य बेहतर हो. अच्छी और हाइयर एजुकेशन हासिल करें. लेकिन जब तक माता-पिता इसकी शुरू से ही इसकी तैयारी नहीं करेंगे, ऐसा हो पाने में शायद थोड़ी परेशानी आ सकती है. आज चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day 2022) है. क्यों न आज से ही बच्चों के फ्यूचर के लिए निवेश की शुरुआत की जाए. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, आप चाहें तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), सोना, इक्विटी म्यूचुअल फंड, रेकरिंग डिपोजिट, पीपीएफ, एनएससी जैसे ऑप्शन में अभी से पैसा निवेश करना शुरू कर सकते हैं जो बाद में बच्चों के काम आएंगे.
1/6
सुकन्या समृद्धि योजना (पोस्ट ऑफिस)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भारत सरकार की एक स्कीम है जो माता-पिता को अपनी बेटी के लिए बचत करने का मौका देती है. आपकी बेटी के 10 साल की उम्र होने तक में अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है. इस स्कीम में हर साल मिनिमम 1000 और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें पैसे तब तक जमा कर सकते हैं जब तक कि बेटी 14 वर्ष की नहीं हो जाती.अकाउंट की मेच्योरिटी पीरियड अकाउंट खोलने के दिन से 21 साल होती है. ब्याज की दर 7.6 प्रतिशत सालाना है.यह स्कीम बेटी के 18 साल की उम्र पूरा होने पर आंशिक निकासी की भी परमिशन देती है.
2/6
सोने में निवेश करें
सोना हमेशा इक्विटी के खिलाफ और ऐसे समय में जब बाजार में उतार-चढ़ाव होता है, बचाव का काम करता है. माता-पिता सोने में ईटीएफ या ई-गोल्ड या गोल्ड म्यूचुअल फंड के रूप में निवेश कर सकते हैं. सोना (gold) निवेश का एक स्थिर रूप है, विशेष रूप से लंबी अवधि के लिए और किसी भी मुद्रास्फीति ताकतों का मुकाबला करता है. यह हाई लेवल की लिक्विडिटी भी प्रदान करता है और भविष्य में बच्चे की खर्च की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल हो सकता है.
TRENDING NOW
3/6
इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी निवेश का ऑप्शन
4/6
आरडी से करें निवेश
अगर आप बच्चों के भविष्य के लिए कम जोखिम वाली निवेश स्कीम चाहते हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर भी विचार कर सकते हैं. भारत में बैंकों और डाकघरों दोनों ही जगह रेकरिंग डिपोजिट में निवेश शुरू कर सकते हैं. भारतीय डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट में आपके मासिक निवेश के आधार पर अपेक्षित रिटर्न जांचने का कैलकुलेटर है जिससे आप निवेश और रिटर्न को आसानी से समझ सकते हैं.यह बिना किसी जोखिम के एक फंड इकट्ठा करने का एक अच्छा तरीका है.
5/6
पीपीएफ में निवेश
6/6