NPS में एश्योर्ड रिटर्न की तैयारी, आ सकती है मिनिमम पेंशन स्कीम, मिल सकता है इतना रिटर्न
NPS: नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) में एश्योर्ड पेंशन की तैयारी, 50 साल से कम के लोग ही स्कीम में हिस्सा ले सकेंगे. मिनिमम कंट्रीब्यूशन की रमक 5000 रुपये सालाना संभव है.
NPS: पुरानी पेंशन बहाली, कई राज्यों में चुनावी मुद्दा बनकर उभरी है. जिन राज्यों विपक्षी पार्टियों की जीत हुई वहां एनपीएस (NPS) में जमा कर्मचारियों के पैसे लौटाने की भी मांग हुई है. इन सबके बीच पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए (PFRDA) अब एश्योर्ड रिटर्न वाली स्कीम लाने की तैयारी कर रही है. इस स्कीम में क्या है, कितना तक मिलेगा एश्योर्ड रिटर्न, आइए जानते हैं सबकुछ.
PFRDA मिनिमम एश्योर्ड रिटर्न स्कीम लाने की तैयारी में है. ये स्कीम दिसंबर अंत तक आनी थी, लेकिन फंड मैनेजर्स से जुड़े नियम को लेकर कुछ दिक्कतें थी, जिसकी वजह से यह नहीं आ पाया था. अब जून तक लॉन्च करने की बात हो रही है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें मुनाफा वाला ये बिजनेस, एक बार लगाएं पैसा, 10-15 साल तक आराम से कमाएं
Kisan Divas: PNB ने किसानों को दिया तोहफा, एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा लोन, ऐप से भी कर सकेंगे अप्लाई
बता दें कि 2013 में जब PFRDA एक्ट आया था तभी ये तय हुआ था कि इस तरह के प्रोडक्ट 2013-14 के खत्म होने तक आ जाना चाहिए था, लेकिन इसमें काफी लंबा समय लग गया और अब जाकर इसे लॉन्च करने की तैयारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार देगी आधे पैसे, होगी जबरदस्त कमाई