National Girl Child Day 2023: बेटी की शादी तक जुड़ जाएंगे 25 लाख रुपए से ज्यादा, जानें इस सरकारी स्कीम में निवेश का फॉर्मूला
अगर आप बेटी के माता-पिता हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके बेटी के लिए अच्छा खासा अमाउंट आप जोड़ सकते हैं. आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl Child Day) के मौके पर यहां जानिए इस स्कीम के बारे में.
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के अंतर्गत भारत सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) चलाई जाती है. 10 साल से कम उम्र की किसी भी बेटी के माता-पिता इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में माता-पिता को लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21वें साल में ये स्कीम मैच्योर हो जाती है. इस स्कीम पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप चाहें तो इस स्कीम के जरिए अपनी बेटी के लिए 25 लाख रुपए से ज्यादा फंड इकट्ठा कर सकते हैं और उसकी शादी वगैरह तमाम खर्चों की चिंता से खुद को मुक्त कर सकते हैं. आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl Child Day) के मौके पर यहां जानिए इस स्कीम के बारे में.
जितनी जल्दी निवेश, उतना अच्छा
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए बेटी की शादी या हायर एजुकेशन के लिए फंड इकट्ठा करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए निवेश जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए. जितनी जल्दी आप निवेश करेंगे, उतनी जल्दी मैच्योरिटी की रकम को बेटी के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर आप बेटी के जन्म के साथ ही इस स्कीम में निवेश करते हैं तो जब तक वो 21 साल की होगी, आपको मैच्योरिटी की रकम मिल जाएगी.
कैसे बनेगा 25 लाख से ज्यादा का फंड
सुकन्या समृद्धि योजना में आप 250 रुपए से 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश कर सकते हैं. आपका निवेश जितना बेहतर होगा, फायदा भी उतना ही बेहतर होगा. अगर आप इस स्कीम में हर महीने बेटी के लिए सिर्फ 5000 रुपए का भी इन्वेस्टमेंट करते हैं तो सालाना 60,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा. सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 60,000 सालाना के हिसाब से 15 सालों में आपका कुल निवेश 9,00,000 रुपए का होगा और आपको 16,46,062 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यानी 21 साल बाद मैच्योरिटी की कुल रकम 25,46,062 रुपए मिलेगी. ये अच्छी खासी रकम है, जिसे आप बेटी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन स्थितियों में 50 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं रकम
अगर आप इस स्कीम में साल 2023 में ही निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 2044 में मैच्योरिटी की रकम मिलेगी. कई बार तमाम माता-पिता को 21 साल का ये पीरियड काफी लंबा लगता है. लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ खास स्थितियों में 21 साल से पहले रकम की आशिंक निकासी कर सकते हैं. जैसे बेटी की शादी 18 साल की उम्र पर होती है, आप उसे हायर स्टडीज के लिए भेजते हैं तो आप अकाउंट में मौजूद बैलेंस की 50 प्रतिशत रकम निकाल सकते हैं. लेकिन ये 50 प्रतिशत पिछले वित्त वर्ष के कुल बैलेंस का होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें