होम » इन्वेस्टमेंट » MSSC Vs SSY: महिला सम्मान बचत पत्र योजना और सुकन्या समृद्धि, इन दोनों में स्कीम्स में कहां फायदा कहां नुकसान?
MSSC Vs SSY: महिला सम्मान बचत पत्र योजना और सुकन्या समृद्धि, इन दोनों में स्कीम्स में कहां फायदा कहां नुकसान?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान किया है. सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना पहले से लड़कियों के लिए चल रही है. ऐसे में दोनों स्कीम्स में से कौन सी बेहतर है, यहां जानिए.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना और सुकन्या समृद्धि, इन दोनों में स्कीम्स में कहां फायदा कहां नुकसान?
महिला सम्मान बचत पत्र योजना और सुकन्या समृद्धि, इन दोनों में स्कीम्स में कहां फायदा कहां नुकसान?
1 फरवरी को पेश हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए खास स्कीम महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) का ऐलान किया है. इस स्कीम में महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. वहीं सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना पहले से चलाई जा रही है. ये स्कीम भी लड़कियों के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है. ऐसे में आपके लिए कौन सी स्कीम बेहतर साबित होगी, इनकी खासियत जानकर खुद डिसाइड करें.
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको अन्य सेविंग्स स्कीम की तुलना में काफी अच्छा ब्याज मिलता है. वर्तमान में इस स्कीम पर 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो महिला सम्मान बचत पत्र योजना से भी ज्यादा है.
- इस योजना में आप जितना भी निवेश करते हैं, उसके लिए आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. मार्केट के उतार-चढ़ाव जैसा कोई जोखिम नहीं है.
- सुकन्या समृद्धि में निवेश की गई रकम पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. यानी आपको मूलधन के अलावा ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. ऐसे में इस स्कीम के जरिए अच्छा खासा मुनाफा लिया जा सकता है.
- आपने ये अकाउंट चाहे पोस्ट ऑफिस में ओपन करवाया हो या बैंक में, इसे आप देश के दूसरे हिस्से में भी आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं.
- इसमें आप अपनी पॉकेट को देखकर निवेश कर सकते हैं. न्यूनतम निवेश 250 रुपए सालाना है और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए है.
- सुकन्या समृद्धि योजना में आपको टैक्स में छूट का भी फायदा मिलता है. धारा 80सी के तहत एक वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की छूट ली जा सकती है.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के फायदे
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तरह है. ये वन टाइम डिपॉजिट स्कीम है.
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना के ब्याज की तुलना अगर अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम से करें तो भी ये कई स्कीम्स से बेहतर नजर आती है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, मंथली इनकम स्कीम और किसान विकास पत्र की तुलना में भी महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ब्याज काफी आकर्षक है.
- भारत में जितनी भी स्मॉल सेविंग स्कीम चलती हैं, उन सबकी नई ब्याज दरें हर तिमाही के पहले घोषित की की जाती हैं, लेकिन महिला सम्मान बचत पत्र पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. इसमें आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से गारंटीड रिटर्न मिलेगा.
- ये स्कीम दो साल बाद ही मैच्योर हो जाता है. बहुत ज्यादा समय के लिए आपका पैसा इसमें नहीं फंसेगा. जरूरत पड़ने पर आप पार्शियल विड्रॉल भी कर सकते हैं.
- इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है, किसी भी उम्र की लड़की या महिला के नाम से इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि के ड्रॉबैक
- सुकन्या समृद्धि योजना का सबसे बड़ा Drawback ये है कि इसमें उम्र सीमा का बंधन है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा है, तो आप उसके लिए इस योजना के तहत अकाउंट नहीं खोल सकते.
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप सिर्फ दो बेटियों का ही खाता खुलवा सकते हैं. अगर आपकी दो से ज्यादा बेटियों के पिता हैं तो तीसरी या चौथी बेटी के लिए आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि अगर आपकी दूसरी लड़की, जुड़वा या तिड़वा पैदा हुई है, तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है.
महिला सम्मान बचत पत्र के ड्रॉबैक
- इस स्कीम में ब्याज तो अच्छा है, लेकिन निवेश की राशि की सीमा 2 लाख रुपए तक तय कर दी गई है यानी अगर कोई महिला इसमें ज्यादा पैसा निवेश करना चाहे तो नहीं कर सकती.
- इसके अलावा ये दो साल की सेविंग स्कीम होगी, जिसका फायदा 2025 तक उठाया जा सकेगा यानी इस स्कीम में आप 2025 तक ही निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होगा या नहीं, ये अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Feb 03, 2023
10:28 AM IST
10:28 AM IST
नई दिल्ली