LIC Scheme: रिटायरमेंट की टेंशन दूर कर देगी ये स्कीम, 10 लाख के निवेश पर सालाना मिलेगी 1,20,700 रुपए की पेंशन
एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियम, डेफर्ड एन्युटी प्लान है. इसमें आपको एक बार पैसा निवेश करना होगा और जीवनभर आपको मासिक पेंशन मिल सकती है.
आज के समय में हर कोई पहले से ही रिटायरमेंट प्लानिंग करना शुरू कर देता है. इसकी वजह है कि बुढ़ापे पर सबसे ज्यादा जरूरत पैसों की होती है और उस उम्र जॉब या बिजनेस करके पैसे कमाना आसान नहीं होता क्योंकि शारीरिक क्षमताएं घट जाती हैं. अगर आप भी अपने बुढ़ापे को लेकर टेंशन में रहते हैं और किसी पेंशन स्कीम की तलाश में हैं, तो एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) आपके लिए काफी काम का हो सकता है.
एलआईसी की चीफ एडवाइजर दीप्ति भार्गव की मानें तो ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियम, डेफर्ड एन्युटी प्लान है. इसमें आपको एक बार पैसा निवेश करना होगा और जीवनभर आपको मासिक पेंशन मिल सकती है. इस पेंशन के जरिए आप रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को पूरा कर सकते हैं. यहां जानिए इसकी डीटेल्स.
दो तरह से कर सकते हैं निवेश
न्यू जीवन शांति पॉलिसी में निवेश के दो Option दिए जाते हैं. पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ. सिंगल लाइफ वाला पहला विकल्प चुनने पर पॉलिसीधारक को जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता है और मृत्यु के बाद उसके निवेश का पैसा नॉमिनी को वापस कर दिया जाता है. वहीं जॉइंट लाइफ का ऑप्शन चुनने पर एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर दूसरे व्यक्ति जिसका नाम जॉइंट में है, उसे पेंशन दी जाती है. दोनों की मृत्यु होने के बाद निवेश का पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है.
पेंशन के लिए मिलते हैं दो ऑप्शन
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
न्यू जीवन शांति प्लान में पेंशन के लिए भी दो ऑप्शन दिए जाते हैं. इमीडिएट एन्युटी और डेफ्फर्ड एन्युटी. इमीडिएट एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है. वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 1, 5, 10, 12 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है. लेकिन इसमें डेफरमेंट पीरियड (निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि) जितना ज्यादा होगा या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ही मिलेगी. पेंशन के लिए आपको सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक का विकल्प मिलता है.
10 लाख के निवेश पर सालाना मिलेंगे 1,20,700 रुपए
एलआईसी चीफ एडवाइजर दीप्ति भार्गव का कहना है कि अगर आप न्यू जीवन शांति प्लान को 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपए में खरीदते हैं और 12 सालों का डेफरमेंट पीरियड रखते हैं, तो आपको 12 साल बाद सालाना 1,20,700 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं अगर आप छमाही पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो 59,143 छह महीने पर, तिमाही पेंशन का विकल्प चुनने पर 29,270 रुपए और मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर हर महीने 9,656 रुपए मिलेंगे.
उम्र सीमा भी जानें
30 से लेकर 79 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. न्यूनतम परचेज प्राइस 1.5 लाख रुपए है यानी आपको कम से कम 1.5 लाख रुपए का निवेश इसमें करना होगा. अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो आप इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. इसके अलावा आप पॉलिसी के आधार पर लोन भी ले सकते हैं.
04:43 PM IST