कहा जाता है कि पैसे से पैसा बनता है. इसका मतलब है कि अगर आपको बहुत ज्‍यादा पैसा कमाना है तो आपको कहीं निवेश करना चाहिए और आपका निवेश ही आपको अच्‍छा खासा मुनाफा करवाएगा. निवेश आपको बचत करना सिखाता है और आपके बेलगाम खर्चों पर लगाम कसने का काम करता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर निवेश कहां किया जाए, जहां से बेहतर मुनाफा मिल सके और आप कम समय में ही ज्‍यादा से ज्‍यादा रकम के मालिक बन सकें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में फाइनेंशियल एडवाइजर शिखा चतुर्वेदी कहती हैं कि आज के समय में एक नौकरीपेशा वाले इंसान के लिए निवेश का सबसे अच्‍छा जरिया है Systematic Investment Plan यानी SIP. एसआईपी कम समय में बेहतर रिटर्न देता है और इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. अब तक ज्‍यादातर मामलों में देखा गया है कि SIP के जरिए औसतन 12 प्रतिशत का मुनाफा हो ही जाता है और अगर आपकी किस्‍मत ने साथ दिया तो ये 15 फीसदी भी पहुंच जाए तो बड़ी बात नहीं. SIP के जरिए कुछ ही समय में व्‍यक्ति लखपति और करोड़पति बनने के सपने को आसानी से पूरा कर सकता है. जानिए कैसे?

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसआईपी में लंबे समय का निवेश दिलाता फायदा

शिखा कहती हैं कि आज के समय में कॉर्पोरेट में लोग अच्‍छा खासा कमा लेते हैं. 50 से 60 हजार रुपए कमाना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं. वहीं सरकारी नौकरी में भी आसानी से इतनी सैलरी मिल ही जाती है. अगर आप 60000 रुपए प्रतिमाह कमाते हैं तो कम से कम 10000 रुपए तो निवेश के लिए आसानी से निकाले जा सकते हैं, बाकी 50000 रुपए आप चाहे जैसे भी खर्च करें. इन 10000 को आप SIP में निवेश करें, तो आसानी से 50 लाख यहां तक कि एक करोड़ रुपए भी कुछ ही सालों में बना सकते हैं. SIP में आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, आपको कंपाउंडिंग का उतना ज्‍यादा फायदा मिलता है. 

ऐसे बनेंगे 50 लाख और एक करोड़ के मालिक

SIP Calculator के हिसाब से देखें तो अगर आप हर महीने 10000 रुपए 15 सालों तक एसआईपी में निवेश करते हैं, तो आप कुल 18,00,000 रुपए निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट के हिसाब से 15 सालों में आपको 32,45,760 रुपए का मुनाफा होगा, जो आपके निवेश किए गए अमाउंट से कहीं ज्‍यादा है. इस तरह 15 साल बाद आपको 32,45,760+18,00,000 = 50,45,760 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप इस निवेश को 5 साल और जारी रखते हैं, यानी 20 सालों तक लगातार 10000 का निवेश करते हैं, तो आप कुल 24,00,000 का निवेश करेंगे और आपको 12 फीसदी कंपाउंडिंग के हिसाब से करीब 75,91,479 रुपए का इंटरेस्‍ट मिलेगा. 20 सालों बाद आपको  24,00,000+75,91,479 = 99,91,479 कुल रुपए यानी करीब 1 करोड़ रुपए प्राप्‍त होंगे. अगर मुनाफा 12 प्रतिशत से ज्‍यादा का हुआ तो मुनाफा भी कहीं ज्‍यादा होगा.