Investment Tips: पहले जानें कि स्टॉक मार्केट और Gold में किसने दिया बेहतर रिटर्न, फिर करें निवेश का फैसला
Investment Tips: अगर आप गोल्ड और इक्विटी में निवेश को लेकर कंफ्यूज हैं तो नो टेंशन. पहले जानिए कि गोल्ड और इक्विटी में किसने बेहतर प्रदर्शन किया है, उसके बाद निवेश को लेकर फैसला लें.
Investment Tips: अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं और निवेश को लेकर गोल्ड और इक्विटी में कंफ्यूज हो रहे हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि गोल्ड और स्टॉक ने किस तरह का प्रदर्शन किया है. कहां निवेश करने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा. शेयर बाजार की बात करें तो साल 1979 में सेंसेक्स 100 अंक के बेस के साथ शुरू हुआ था. उस समय से अब तक 43 साल हो गए हैं. इस दौरान इक्विटी और गोल्ड ने किस तरह प्रदर्शन किया इसे सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.
43 सालों में गोल्ड के मुकाबले इक्विटी का प्रदर्शन 10 गुना बेहतर
1979 में सेंसेक्स 100 अंकों पर था, जबकि सोने का भाव करीब 1000 रुपए प्रति दस ग्राम था. इन 43 सालों में सेंसेक्स ने 10 बार निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि गोल्ड ने 8 बार निगेटिव रिटर्न दिया है. 26 दफा सेंसेक्स ने गोल्ड के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिया और 16 बार गोल्ड ने सेंसेक्स के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिया है. उस स्तर के मुकाबले सेंसेक्स 600 गुना से ज्यादा बढ़ गया है, जबकि सोना करीब 60 गुना बढ़ा है.
2003 से अब तक सोना और इक्विटी का एक समान प्रदर्शन
21वीं सदी की बात करें तो साल 2003 में सेंसेक्स 5800 के स्तर पर था, जबकि सोना 5600 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर था. यह एक तरीके से एक स्तर पर है. बीते 20 सालों में सोना और सेसेंक्स में बराबरी का मामला रहा है. 1979 से 2022 तक तक सोने का औसत रिटर्न 11 फीसदी सालाना रहा है. वहीं, सेंसेक्स का औसत रिटर्न सालाना आधार पर 20 फीसदी है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
अब निवेशकों को क्या करना चाहिए यह बड़ा सवाल है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि हर साल रुपए के मुकाबले डॉलर 3.5-4 फीसदी मजबूत होता है. महंगाई दर 5-6 फीसदी के बीच मान लेते हैं. ऐसे में अगर आपको सालाना आधार पर 8-9 फीसदी का रिटर्न कम से कम चाहिए ही. गोल्ड इतना रिटर्न आराम से दे सकता है. इक्विटी का रिटर्न इससे कहीं ज्यादा होगा. ऐसे में पोर्टफोलियो का कुछ हिस्सा गोल्ड में रख सकते हैं. इससे सुरक्षा बढ़ेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें