Investment Tips: 24 लाख का निवेश और 76 लाख का मुनाफा, करोड़पति बनना है तो ये फॉर्मूला आएगा काम
अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं, तो इसे SIP के जरिए कुछ सालों में पूरा कर सकते हैं. आज के समय में SIP को निवेश का सबसे बेहतर तरीका माना जा रहा है. जानिए कैसे आपको इससे फायदा मिलता है.
नौकरीपेशा लोगों के लिए करोड़पति बनना एक सपने जैसा है क्योंकि हर महीने फिक्स सैलरी के सहारे ही उन्हें अपनी सारी जरूरतें पूरी करनी होती हैं. लेकिन अगर आप बचत और निवेश को भी अपनी जरूरत में शामिल करेंगे तो करोड़पति बनने का सपना आसानी से पूरा किया जा सकता है. आज के समय में निवेश के ऐसे तमाम ऑप्शन हैं जो कई गुना बेहतर रिटर्न देते हैं और कुछ ही समय में आपके फंड को दोगुना और चौगुना कर देते हैं. अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कीजिए. इसमें आपको औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. कई बार तो 14 और 15 फीसदी का भी रिटर्न मिल जाता है. इसके जरिए आप करोड़ों रुपए का फंड जमा कर सकते हैं.
20 सालों में बन जाएंगे करोड़पति
आज के समय में 50 से 60 हजार की सैलरी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है. मान लीजिए कि आप हर महीने 60 हजार रुपए कमाते हैं. अगर आप अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो खर्चों को सीमित करें और सैलरी में से हर महीने 10 हजार रुपए हर हाल में बचाएं. इन 10 हजार रुपए को आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कीजिए. इस निवेश को कम से कम 20 सालों के लिए बनाए रखें.
अगर आप 10 हजार रुपए महीने में निवेश करेंगे तो एक साल में 1,20000 और 20 सालों में 2400000 रुपए निवेश करेंगे. SIP Calculator के मुताबिक अनुमानित सालाना रिटर्न 12 फीसदी के हिसाब से 20 साल बाद आपके 99,91,479 रुपए यानी करीब 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा. इस तरह 2400000 रुपए के निवेश पर आपको 75,91,479 रुपए यानी करीब 76 लाख रुपए का मुनाफा होगा.
क्यों मुनाफे का सौदा है SIP
अब सवाल उठता है कि SIP में इतना तगड़ा रिटर्न कैसे मिलता है? इस मामले में फाइनेंशियल एक्सपर्ट शिखा चतुर्वेदी कहती हैं कि SIP में आपको कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. SIP जितना लंबे समय के लिए होगी कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा होगा. कम्पाउंडिंग के तहत आपको केवल उसी रकम पर रिटर्न नहीं मिलता, जिसे आपने निवेश किया है. बल्कि आपको पहले के मिले रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता है. हालांकि कई बार बाजार में उतार-चढ़ाव पर फंड की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. ज्यादातर देखा गया है कि SIP औसतन 12 फीसदी सालाना के हिसाब से तो रिटर्न दे ही देती है. वहीं अगर 14 या 15 फीसदी तक रिटर्न दिया तो आपको निवेश की गई रकम पर और भी जबरदस्त मुनाफा हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दो बातें हमेशा याद रखें
शिखा चतुर्वेदी कहती हैं कि अगर आपको अपने भविष्य को बेहतर करना है तो निवेश करने की आदत डालें और दो बातें हमेशा याद रखें. पहली, जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतना अच्छा है और दूसरी, जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ज्यादा मुनाफा होगा. इसलिए हर किसी को अपनी नौकरी की शुरुआत से ही निवेश की आदत डाल लेनी चाहिए.