₹1000 महीने के निवेश से कुछ सालों में तैयार हो जाएगा करीब 10,00,000 रुपए का फंड, जानें कहां करना होगा निवेश
1000 रुपए के निवेश से भी जुड़ सकते हैं लाखों. कब, कहां और कितने समय तक आपको करना होगा निवेश. यहां जानिए वो तरीका जो आपको बना सकता है करोड़पति.
आचार्य चाणक्य का कहना था कि व्यक्ति को पैसा तिजोरी में नहीं रखना चाहिए, बल्कि उसे निवेश करना चाहिए क्योंकि निवेश करने से धन बढ़ता है और तिजोरी में रखने से धन धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है. इसका सीधा और स्पष्ट मतलब यही है कि आप अपने धन में से जो भी राशि बचाते हैं, उसे घर में रखने की बजाय कहीं इन्वेस्ट कीजिए. अगर आपके पास निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा अमाउंट नहीं है तो एक छोटी राशि के साथ भी आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप महीने में 1000 रुपए का अमाउंट भी निवेश करें तो लाखों की रकम जोड़ सकते हैं. यहां जानिए कैसे?
म्यूचुअल फंड बना सकता है लखपति
आजकल निवेश के मामले में सबसे अच्छे ऑप्शन्स में से म्यूचुअल फंड भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है. मार्केट से लिंक्ड होने के बावजूद इसमें रिस्क कम माना जाता है. आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में सिर्फ 500 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है यानी मूलधन के साथ ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. आमतौर पर इसमें 12 फीसदी का ब्याज मिल जाता है और कई बार 15 से 20 फीसदी तक भी मिल सकता है. इसमें बेहतर मुनाफा कमाने के लिए आपको लंबे समय तक निवेश करना होगा. अगर आप इसमें 15 से 20 सालों के लिए निवेश करें तो मामूली राशि के निवेश से भी बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं और लखपति बन सकते हैं.
1000 रुपए से कैसे तैयार होगा 10 लाख रुपए का फंड
अगर आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में हर महीने 1000 रुपए का निवेश करना शुरू करते हैं, तो आप सालाना 12 हजार रुपए इन्वेस्ट करेंगे. अगर आप इस निवेश को लगातार 20 सालों तक जारी रखते हैं तो आप कुल 2,40,000 रुपए निवेश करेंगे, लेकिन 12 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको 7,59,148 रुपए सिर्फ इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 20 सालों बाद आपको कुल 9,99,148 रुपए यानी करीब 10 लाख रुपए मिलेंगे.
वहीं अगर आपको 14 फीसदी के हिसाब से मुनाफा हुआ तो मैच्योरिटी अमाउंट 13,16,346 रुपए और 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलने पर मैच्योरिटी पर 15,15,955 रुपए मिलेंगे. यानी SIP के जरिए आप 1000 रुपए का मंथली इन्वेस्टमेंट करके सिर्फ 20 सालों में ही कम से कम 10 लाख या इससे कहीं अधिक भी रकम जोड़ सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें