सरकारी बैंक की जबरदस्त स्कीम: जितनी ज्यादा उम्र, उतना ही ज्यादा ब्याज; देखें ₹5 लाख जमा पर 2 साल में कितना फायदा
Government Bank Scheme 2023: बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) में खासियत यह है कि कस्टमर की जितनी ज्यादा उम्र, उसे एफडी पर उतना ही ज्यादा ब्याज मिल रहा है. कस्टमर 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए FD करा सकते हैं.
Government Bank Scheme 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैक (PNB) ने रेगुलर कस्टमर (60 साल तक) के अलावा सीनियर सिटीजन (60-80 साल तक) और सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ज्यादा) के लिए अलग-अलग मैच्योरिटी वाली FDs पर 8.05 फीसदी (सुपर सीनियर सिटीजन) तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. PNB की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) में खासियत यह है कि कस्टमर की जितनी ज्यादा उम्र, उसे एफडी पर उतना ही ज्यादा ब्याज मिल रहा है. पीएनबी में कस्टमर 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए FD करा सकते हैं. बैंक की संसोधित ब्याज दरें 20 फरवरी 2023 से लागू हैं. यहां एक कैलकुलेश से समझते हैं कि नई दरों पर 5 लाख के एकमुश्त डिपॉजिट पर 2 साल में रेगुलर कस्टमर, सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को ब्याज से कितनी आमदनी होगी.
PNB FD Calculator 2023: 2 साल के लिए 5 लाख जमा पर कैलकुलेशन
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की 2 साल की एफडी पर अपने रेगुलर कस्टमर को सालाना 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर कोई कस्टमर 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर 5,72,187 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 72,187 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की 2 साल की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन को सालाना 7.3 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर कोई सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर 5,77,837 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 77,837 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की 2 साल की एफडी पर अपने सुपर सीनियर सिटीजन को सालाना 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर कोई सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर 5,81,251 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 81,251 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी.
PNB Interest Rates 2023: चुनिंंदा टेन्योर पर ब्याज दरें
टेन्योर | रेगुलर कस्टमर | सीनियर सिटीजन | सुपर सीनियर सिटीजन |
271 दिन से ज्यादा -1 साल से कम | 5.8% | 6.3% | 6.6% |
1 साल | 6.8% | 7.3% | 7.6% |
1 साल से ज्यादा -665 दिन | 6.8% | 7.3% | 7.6% |
666 दिन | 7.25% | 7.75% | 8.05% |
2 साल | 6.8% | 7.3% | 7.6% |
3 साल | 7.0% | 7.50% | 7.8% |
5 साल | 6.5% | 7.0% | 7.3% |
5 साल से ज्यादा -10 साल तक | 6.5% | 7.3% | 7.3% |
5 साल की FD पर टैक्स सेविंग
5 साल की एफडी पर सेक्शन 80C के अंतर्गत डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.