Digital Gold: दिवाली और धनतेरस निकल गया, देश में इस दौरान जोर-शोर से गोल्ड की खरीददारी की जाती है. लेकिन इस साल इस फेस्टिव सीजन पर डिजिटल गोल्ड सबको भाया है. एक रिपोर्ट की मानें तो इस बार डिजिटल गोल्ड की खरीददारी में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है. डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म SafeGold ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि सभी प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड हाई ट्रैफिक देखा गया और 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डिजिटल गोल्ड खरीदा.

पुरुष रहे महिलाओं से आगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक और दिलचस्प बात यह है कि ट्रेडिशनल गोल्ड की बजाय डिजिटल गोल्ड की रिकॉर्ड खरीददारी के बीच सबसे बड़े खरीददार पुरुष हैं. डिजिटल गोल्ड के बायर्स में 80 पर्सेंट पुरुष रहे, वहीं महिलाओं की संख्या बस 19 पर्सेंट रही. 

बड़े शहरों में ज्यादा है डिजिटल गोल्ड की मांग

डिजिटल गोल्ड के सबसे ज्यादा खरीददार टियर-1 शहरों में हैं. सबसे आगे मुंबई है, इसके बाद हैदराबाद और दिल्ला का नंबर है. अगर चार्ट पर नजर डालें तो इस लिस्ट में शहरों का नंबर इस क्रम में आता है- 

1. मुंबई

2. हैदराबाद

3. दिल्ली

4. बेंगलुरु

5. पटना

6. लखनऊ

7. पुणे

8. कोलकाता

9. आगरा

10. जयपुर

डिजिटल गोल्ड की खरीददारी पर कुछ दिलचस्प आंकड़े

1. सबसे ज्यादा ट्रैफिक धनतेरस (22 अक्टूबर) के दिन शाम 7 से 8 बजे के बीच देखी गई. 

2. डिजिटल गोल्ड में खरीददारी करके यूजर्स ने इंडस्ट्री के एवरेज के हिसाब से मेकिंग चार्जेज़ में 1,95,00,000 की बचत की. 

3. डिजिटल गोल्ड के लिए 44 पर्सेंट ट्रांजैक्शन UPI से किया गया.

4. सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन टिकट 5,50,000 का रहा. 

5. 18 से 34 साल के Gen-Z और मिलेनियल ग्रुप के खरीददारों की वजह से डिजिटल गोल्ड की शॉपिंग में इतनी तेजी देखी गई.