Axis Bank  FD rates 2023: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में पिछले महीने बदलाव किया. बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की FD की 7.26 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 8.01 फीसदी तक हैं. एक्सिस बैंक में कस्टमर 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए FD करा सकते हैं. बैंक की संसोधित ब्याज दरें 10 जनवरी 2023 से लागू हैं. यहां समझतें हैं कि नई दरों पर 10 लाख के एकमुश्त  डिपॉजिट पर 10 साल में रेगुलर कस्टमर और सीनियर सिटीजन को कितना फायदा होगा.

Axis Bank FD Calculator 2023

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस बैंक की 10 साल की एफडी पर अपने रेगुलर कस्टमर को सालाना 7 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. अगर कोई कस्टमर 10 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर 20,01,597 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 10,01,597 रुपये की फिक्‍स इनकम होगी. 

इसी तरह, सीनियर सिटीजन को 10 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर 10 लाख रुपये की एफडी कोई कस्टमर कराता है, तो उसे मैच्योरिटी पर करीब 21,54,563 मिलेंगे. इसमें ब्याज से 11,54,563 रुपये की कमाई होगी. 

Axis Bank Interest Rates 2023

टेन्‍योर रेगुलर कस्‍टमर सीनियर सिटीजन
7-45 दिन तक 3.5% 3.5%
3-6 महीने तक 4.75% 4.75%
1 साल  6.75% 7.50%
2 साल  7.26% 8.01%
3 साल  7 % 7.75%
5 साल  7 % 7.75%
10 साल  7 % 7.75%

5 साल की FD पर टैक्स सेविंग

5 साल की एफडी पर सेक्शन 80C के अंतर्गत डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें