इस सरकारी पेंशन स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपके पास बचे हैं बस 3 दिन, आज ही डालें ऐप्लिकेशन, ये है प्रोसेस
सरकारी पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना में 1 अक्टूबर के बाद देश में ऐसे लोग जो इनकम टैक्स भरते हैं, वो इस योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे, अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है.
साल 2015-2016 से चली आ रही सरकारी पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना को लेकर एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है. 1 अक्टूबर के बाद से टैक्स पेइंग सिटिजन यानी कि देश में ऐसे लोग जो इनकम टैक्स भरते हैं, वो इस योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे, इसके बाद वो इस पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास बस तीन दिनों का वक्त बचा है. 30 सितंबर तक इस योजना के लिए अप्लाई करने का वक्त है.
क्या है इस योजना में निवेश करने के फायदे
अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों की आर्थिक सुरक्षा के लिए लॉन्च की गई थी. संगठित या ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम कर रहे लोगों का पीएफ जमा होता रहता है, जिससे उनका रिटायरमेंट फंड तैयार होता रहता है, लेकिन अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के लोगों के पास ऐसी कोई सिक्योरिटी नहीं होती है. ऐसे में यह योजना उन्हें फा.दा पहुंचाती है.
इस योजना में निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने गारटींड पेंशन मिलती है. आपके कॉन्ट्रिब्यूशन के आधार पर यह तय होता है कि आपका पेंशन कितना होगा, यह हर महीने 1,000 से 5,000 रुपये तक हो सकता है. इसमें उम्र का फैक्टर भी काम करता है. निवेशक की मृत्यु हो जाए, तो पेंशन उसके नॉमिनी को मिलता है.
अप्लाई करने के लिए क्या चाहिए?
- इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड)
- बर्थ सर्टिफिकेट
- सेविंग्स बैंक अकाउंट
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
ऑनलाइन कैसे करते हैं अप्लाई?
- जिस बैंक में आपका सेविंग्स अकाउंट है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और नेटबैंकिंग से लॉग इन करें.
- अब कस्टमर सर्विस में जाकर अटल पेंशन योजना ऐप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए.
- इसमें अपनी डिटेल्स भरिए. इसमें बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार नंबर, नाम, कॉन्टैक्ट जैसी चीजें डालनी होंगी.
- अपना नॉमिनी ऐड करिए और बताइए कि आप टैक्सपेयर तो नहीं हैं और इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं.
- आपको अपनी पेंशन रकम चुननी होगी कि आपको हर महीने 1,000 से 5,000 के बीच में कितनी पेंशन चाहिए. इसके हिसाब से आपका हर महीने कितना पैसा इसमें जमा होगा, वो तय होगा.
- इस फॉर्म पर ऑनलाइन सिग्नेचर करिए.
- आप नेटबैंकिंग से ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या फिर फिर अपना सेविंग्स अकाउंट इस योजना के साथ लिंक कर सकते हैं, इससे हर महीने आपके अकाउंट से किस्त कट जाया करेगी.
ऑफलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई
- अपने पास के सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस के ब्रांच पर जाएं. यहां से इस योजना के फॉर्म लें और उसे भरें. ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी अटैच करके जमा कर दें.
- इसके बाद आपको इसकी एक्नॉलेजमेंट रसीद दे दी जाएगी.