APY: 18 से लेकर 30 की उम्र के बीच शुरू किया निवेश तो कितना करना होगा कॉन्ट्रीब्यूशन, कैसे मिलेगी हर महीने ₹5000 पेंशन?
अटल पेंशन योजना के जरिए 5000 रुपए मासिक पेंशन के तौर पर हासिल करने के लिए आपको हर महीने कितना निवेश करना होगा. उम्र के हिसाब से जानें निवेश की राशि.
नौकरीपेशा वाले वो लोग जिनके पास बुढ़ापे पर रेगुलर इनकम का कोई मौका नहीं है, वे नौकरी की अवधि में अगर अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme-APY) में निवेश करना शुरू करें तो 60 साल की उम्र के बाद आप अपने लिए रेगुलर इनकम की जुगाड़ कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना भारत सरकार की तरफ से चलाई जाती है. इसका लाभ लेने के लिए 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल की उम्र पूरा होने से पहले तक आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और योजना में निवेश कर सकते हैं. 60 की उम्र तक आपको निवेश करना होता है. निवेश की राशि जमा करने के लिए आपको मासिक, तिमाही और छमाही का विकल्प मिलता है. निवेश की राशि के आधार पर आपको 60 की उम्र के बाद 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मासिक पेंशन दी जाती है.
हालांकि 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना में सरकार बड़ा बदलाव हो चुका है. अब सिर्फ नॉन टैक्सपेयर्स ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. टैक्सपेयर्स अब इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते. अगर आप खुद को इस स्कीम का पात्र मानते हैं और इस योजना के जरिए बुढ़ापे में कम से कम 5000 रुपए पेंशन के तौर पर प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहां जानिए कि हर महीने आपको कितना निवेश करना होगा.
उम्र के हिसाब से जानें निवेश की राशि
ज्यादातर लोग किसी भी स्कीम में नौकरी के बाद इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं ताकि अपने निवेश को लंबे समय तक जारी रख सकें. अधिकतर युवाओं की नौकरी की शुरुआत 20 साल की उम्र या इसके बाद होती है. लेकिन इस स्कीम में 18 साल की उम्र से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आपकी उम्र 18 से 30 साल के बीच है, तो यहां जानिए 5000 रुपए की पेंशन लेने के लिए आपको हर महीने कितना कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा.
18 साल की उम्र पर 210 रुपए महीने
19 साल की उम्र पर 228 रुपए महीने
20 साल की उम्र पर 248 रुपए महीने
21 साल की उम्र पर 269 रुपए महीने
22 साल की उम्र पर 292 रुपए महीने
23 साल की उम्र पर 318 रुपए महीने
24 साल की उम्र पर 346 रुपए महीने
25 साल की उम्र पर 376 रुपए महीने
26 साल की उम्र पर 409 रुपए महीने
27 साल की उम्र पर 446 रुपए महीने
28 साल की उम्र पर 485 रुपए महीने
29 साल की उम्र पर 529 रुपए महीने
30 साल की उम्र पर 577 रुपए महीने
31 से 40 साल की उम्र कितना करना होगा निवेश
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस स्कीम में निवेश करने की शुरुआत आप 40 साल की उम्र पूरी होने तक कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप 31 साल से 39 साल के बीच निवेश शुरू करते हैं, तो आपका मासिक कॉन्ट्रीब्यूशन कितना होगा, यहां जानिए-
31 साल की उम्र पर 630 रुपए महीने
32 साल की उम्र पर 689 रुपए महीने
33 साल की उम्र पर 752 रुपए महीने
34 साल की उम्र पर 824 रुपए महीने
35 साल की उम्र पर 902 रुपए महीने
36 साल की उम्र पर 990 रुपए महीने
37 साल की उम्र पर 1087 रुपए महीने
38 साल की उम्र पर 1196 रुपए महीने
39 साल की उम्र पर 1318 रुपए महीने
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें