Investment Tips: निवेश के पहले कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम? एक छोटी से गलती करा सकती है बड़ा नुकसान
Investment Tips: निवेश करने से पहले क्या आप भी पूर्वाग्रहों से ग्रसित हो जाते हैं. आइए जानते हैं निवेश के पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Investment Tips: जब भी आप निवेश के फैसले लेते हैं तो क्या वो आप दिल से लेते हैं या दिमाग से? कई सारे निवेशक अपना प्रोफाइल बनाते समय अपने इमोशंस की भी सुन लेते हैं. ऐसे निवेश पूर्वाग्रह से ग्रसित होते हैं. अक्सर निवेश को लेकर हमारे अंदर पहले से ही कुछ पूर्वाग्रह यानी बायस होते हैं, जो हमारे फैसले को भी प्रभावित करते हैं. ऐसे में निवेश करने के पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि निवेश के पहले किन पूर्वाग्रहों को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए. इसके लिए हमारे साथ फिनफिक्स की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी होंगी.
निवेश में पूर्वाग्रह
- व्यवहार संबंधी पूर्वाग्रह या बायस निवेश का एक पहलू
- कई पूर्वाग्रहों पर निवेश के फैसले आधारित करना
- ऐसी धारणाएं, जो निवेश निर्णय को प्रभावित करती हैं
- इमोशन या संज्ञानात्मक त्रुटि, निवेश पर होते हैं हावी
बायस 2019 2020 2021
रीसेंसी 38% 38.5% 59%
कन्फर्मेशन 25% 23% 50%
फ्रेमिंग 18% 27% 43%
फैमिलिएरिटी 25% 28% 42%
लॉस एवर्जन 28% 31% 42%
(बेफी बैरोमीटर)
रीसेंसी बायस
- पिछले 6 महीने-1 साल के रिटर्न को देखकर निवेश करना
- स्कीम को सिर्फ साल भर के पिछले प्रदर्शन पर परखना
- ज्यादातर नई पीढ़ी में पाया जाता है रीसेंसी बायस
- निवेश के फैसले में जोखिम को पूरी तरह नजरअंदाज करते हैं
- रोलिंग रिटर्न देखकर निवेश का फैसला लेना सही
- सिर्फ पिछले अच्छे रिटर्न ही नहीं, बुरे रिटर्न का डाटा भी देखें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लॉस एवर्जन
- पैसे खोने का दुख, पैसे मिलने की खुशी से ज्यादा
- लॉस एवर्जन पोर्टफोलियो को कंसर्वेटिव बनाता है
- नुकसान के डर से निवेशक SIP रोक देते हैं
- सिर्फ एक स्कीम के प्रदर्शन पर पोर्टफोलियो नहीं बदलें
फैमिलिएरिटी बायस
- किसी एक तरह के निवेश में ही बने रहना
- सालों साल एक ही कैटेगरी/असेट क्लाम में निवेश
- डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा नहीं
- पुरानी पीढ़ी के निवेशक में ज्यादा देखा जाता है
- असेट एलोकेशन के आधार पर ही निवेश के फैसले लें
मेंटल अकाउंटिंग
- अलग-अलग जगह से मिले पैसे का अलग ट्रीटमेंट
- टैक्स रिफंड, बोनस का पैसा रिस्की असेट में लगाना
- बिना लक्ष्य के स्पेकुलेटिव निवेश से नुकसान का डर
- निवेश हमेशा, लक्ष्य से जोड़ कर ही करें
फ्रेमिंग बायस
- फाइनेंशियल प्रोडक्ट के हर पहलू को नहीं देखना
- सिर्फ एक तरह की जानकारी पर निवेश करना
- फ्रेमिंग बायस से मिस-सेलिंग होने का खतरा
- कम जानकारी पर निवेश करना नुकसानदेह
- निवेश वहीं करें, जो पोर्टफोलियो के लिए सही हो
कन्फर्मेशन बायस
- किसी एक तथ्य पर सारे फैसले करना
- किसी एक तरह के इवेंट पर ही निवेश के फैसले लेना
- बाजार की सही चाल का पता नहीं चल पाता