Investment Tips: आज के समय में हर कोई अपनी फ्यूचर प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में आप अगर अभी से भविष्य के लिए पैसा जोड़ना शुरू करेंगे, तो आप करोड़े के मालिक बन सकते हैं. अक्सर लोग पीपीएफ यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना पसंद करते हैं. इसमें निवेशकों का पैसा सुरक्षित तो रहता ही है, साथ ही उन्हें तगड़ा रिटर्न भी मिलता है. वहीं लॉन्ग टर्म सेविंग के लिए आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको तगड़े मुनाफे के साथ टैक्स छूट का भी लाभ (Tax Benefit) मिलता है. PPF की खास बात ये है कि इसमें आप मिनिमम 500 रुपए के साथ और मैक्सीमम 1.5 लाख रुपए के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हें. यही कारण है लोग इस निवेश को चुनना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें PPF में इन्वेस्ट.

इन्वेस्ट करने पर कितना मिलेगा पैसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PPF में निवेश की शुरुआत हर महीने 500 रुपए से हो सकती है. अगर आप रोजाना 100 रुपए इन्वेस्ट करते हैं, यानी सालभर में आप 36,000 रुपए जमा करते हैं. 15 साल के बाद आपका करीब 5, 40,000 रुपए तैयार हो जाएगा. इस पर जब 7.1 फीसदी ब्याज लगेगा, तो आपको मैच्योरिटी के बाद 9,76,370 रुपए मिलेंगे. बता दें, एक वित्त वर्ष में अधिकतम निवेश की लिमिट 1.5 लाख रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मैच्योरिटी के बाद 5 साल का एक्सटेंशन

PPF खाते पर 15 साल का लॉक इन पीरियड या मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. लेकिन, इसके बाद भी आप अपने निवेश को जारी रख सकते हैं. मतलब आपको PPF में ये सुविधा मिलती है कि आप इसे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. कुल 20 साल तक आप मैच्योरिटी अमाउंट को रख सकते हैं. इस दौरान निवेश भी किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से 1 साल पहले इसके लिए आपको एप्लीकेशन देनी होगी कि आप इसका एक्सटेंशन चाहते हैं. 20 साल पूरा होने पर भी 5 साल के लिए दोबारा इसे बढ़ाया जा सकता है. 

मिलता है 5 साल का लॉक इन पीरियड

प्री-विड्रॉल के लिए PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.