Investment Tips: निवेश के बेस्ट ऑप्शंस- 5 सालों में देंगे तगड़ा मुनाफा, जान लीजिए कितना मिलेगा ब्याज
अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जिसमें आपको कम समय में भी बेहतर रिटर्न मिले तो यहां आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. जानिए ऐसी स्कीम्स, उन पर मिलने वाले ब्याज और कैलकुलेशन.
आज के समय में निवेश ज्यादातर लोग करते हैं क्योंकि निवेश ही वो तरीका है, जिसके जरिए आप अपने फंड को तेजी से बढ़ा सकते हैं. हर व्यक्ति अपनी आमदनी को देखते हुए निवेश के विकल्प चुनता है. अगर आप किसी ऐसे विकल्प की तलाश में हैं, जहां से आपको कम समय में बेहतर रिटर्न मिले, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट के वो ऑप्शंस जो महज 5 सालों में ही आपकी रकम पर अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
अगर आप एकमुश्त पैसा जमा कराना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट का विकल्प चुन सकते हैं. पोस्ट ऑफिस एफडी में आप 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं. लेकिन अगर अच्छा रिटर्न चाहिए तो आप 5 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करें. पोस्ट ऑफिस में 5 सालों के निवेश पर आपको 7.5 % के हिसाब से ब्याज मिलेगा. जबकि 2 और 3 साल पर 7 प्रतिशत और 1 साल पर 6.9 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. अगर आप 5 साल के लिए 2 लाख रुपए की एफडी भी कराते हैं तो आपको 2,89,990 रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे. इस तरह रकम के हिसाब से आपको 5 साल में अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में कम से कम पांच साल तक लॉक-इन पीरिएड होता है यानी निवेश के पांच साल बाद ही आप इसे निकाल पाएंगे. एनएससी (NSC) में निवेश एकदम सुरक्षित है. इसमें सालाना आधार पर ब्याज की कम्पाउंडिंग होती है और गारंटीड रिटर्न मिलता है. मौजूदा समय में इस पर 7.7% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में न्यूनतम आप 1,000 रुपए निवेश कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. निवेश राशि की कोई लिमिट नहीं है. मान लीजिए आप इसमें 2,00,000 रुपए निवेश करते हैं तो 7.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 2,89,807 रुपए मिलेंगे.
रेकरिंग डिपॉजिट
अगर आप हर महीने जमा करने वाली स्कीम की तलाश में हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम चुन सकते हैं. आरडी आप बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी खुलवा सकते हैं. बैंक में आप इसे 1, 2, 3, 4 या 5 कितने भी साल के लिए खुलवा सकते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस में आपको कम से कम 5 साल के लिए आरडी अकाउंट ओपन कराना होगा. टेन्योर पूरा होने के बाद आपको ब्याज समेत पैसा मिलेगा. आरडी में आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट डिपॉजिट करना होता है, जिस पर आपको ब्याज मिलता है. अलग-अलग बैंकों में इसका इंटरेस्ट रेट अलग-अलग है, लेकिन पोस्ट ऑफिस में आरडी पर आपको 6.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. अगर आप हर महीने 5000 रुपए पोस्ट ऑफिस आरडी में लगाते हैं, 5 सालों में कुल 3,00,000 रुपए निवेश करेंगे. मौजूदा इंटरेस्ट रेट्स के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको 3,54,957 रुपए मिलेंगे.
म्यूचुअल फंड
आप अगर थोड़ा रिस्क ले सकते हैं तो SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें निश्चित रिटर्न तो नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आमतौर पर 12% के हिसाब से औसतन रिटर्न मिल जाता है. ऐसे में अगर आप हर महीने 5,000 रुपए 5 साल तक के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो आप 5 साल में 3,00,000 रुपए का निवेश करेंगे और 12 फीसदी के हिसाब से 5 साल बाद 4,12,432 रुपए रिटर्न के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं.