सिर्फ 55 रुपए का निवेश और हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपए, केंद्र सरकार की इस जबरदस्त स्कीम का उठाएं फायदा
अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आप केंद्र सरकार की इस स्कीम (Central government scheme) में पैसे लगा सकते हैं.
PM-SYM: फ्यूचर प्लानिंग हर कोई करना चाहता है, जिससे की पैसे की तंगी से बचा जा सके. इसके लिए सरकार की कई ऐसी स्कीम है, जिसके जरिए आप फिक्स्ड इनकम (Fixed Income) फ्यूचर के लिए बना सकते हैं. वहीं अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आप केंद्र सरकार की इस स्कीम (Central government scheme) में पैसे लगा सकते हैं.
मोदी सरकार की सबसे मददगार पेंशन योजनाओं में सबसे खास प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) है. ये खास पेंशन उन लोगों के लिए है, जो असंगठित क्षेत्र में रहते हैं, जिन्हें
36 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. इस स्कीम का फायदा 18 से 40 साल की उम्र के लोग उठा सकते हैं, क्योंकी योजना में प्रीमियम का अमाउंट भी उम्र के आधार पर किया जाता है. बता दें सालाना मिलने वाली 36000 रुपए वाली पेंशन हर महीने 3000 रुपये के हिसाब से दी जाएगी.
योजना का ऐसे उठाएं फायदा
इस योजना का फायदा 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में आसानी से उठा सकते हैं. इसके अलावा इसके 3.52 लाख कॉमन सर्विस सेंटर भी उपलब्ध हैं. अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना का फायदा फ्यूचर प्लानिंग के लिए उठाना चाहता है, तो वो जन सेवा केंद्र में जाकर अपना PM-SYM खाता खुलवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज बेहद जरूरी हैं. पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Maandhan Yojana) में खाता खुल जाने के बाद आवेदक के लिए श्रम योगी कार्ड (Shram Yogi Card) भी जारी किया जाता है.
क्या है PM Shram Maandhan Yojana
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए इस पेंशन योजना को शुरू किया है. निवेशक को इस योजना के तहत हर महीने कुछ पैसा निवेश करना होगा. सरकार इस योजना के जरिए 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर निवेशक को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन की गारंटी देती है. इस योजना के जरिए निवेशक को जीवन भर पेंशन मिलता है. गौरतलब है कि इस योजना में आप जितना योगदान करते हैं, सरकार की ओर से भी आपके अकाउंट में उतना ही योगदान किया जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें