करोड़ों बनाने के लिए Mutual Fund है निवेश का बेहतर ऑप्शन, 100 रुपए से शुरू कर पाएं 5 बड़े फायदे
Mutual Fund Benefits: अगर आप म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Schemes) में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके कई फायदे हैं. इसमें एकमुश्त के अलावा SIP यानी बैंक RD की तरह Monthly Investment की सुविधा मिलती है.
Mutual Fund Benefits: म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन है, इसमें काफी तेजी निवेशक इन्वेस्ट करते आ रहे हैं. बात करें SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की, तो वो इसमें सबसे ज्यादा आकर्षण बनी हुई है. अगर आप म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Schemes) में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके कई फायदे हैं. इसमें एकमुश्त के अलावा SIP यानी बैंक RD की तरह मंथली निवेश (Monthly Investment) की सुविधा मिलती है. आप इसमें 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड के जरिए लॉन्ग टर्म (Long Term) में आसानी से बड़ा कॉर्पस बनाया जा सकता है. जानते हैं इसके 5 बड़े फायदे.
100 रुपये से शुरू कर सकते हैं इन्वेस्ट
Mutual Fund में निवेश शुरू करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको बड़ी रकम की जरूरत पड़ेगी. आप महज 100 रुपये की छोटी बचत से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. कई म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स में महज 100 रुपये मंथली SIP निवेश किया जा सकता है. SIP में लॉन्ग टर्म का निवेश किया जाए तो, इसमें कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है. कई ऐसे फंड्स हैं, जिन्होंने मंथली निवेश से करोड़ों का फंड बना दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हर एसेट क्लास में निवेश का ऑप्शन
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप किसी भी एसेट क्लास में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड खरीदने का प्लान है, तो आपको गोल्ड फंड का ऑप्शन मिलेगा. इसी तरह, फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए डेट फंड, रीयल एस्टेट के लिए इंफ्रा फंड जैसे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे.
म्यूचुअल फंड में निवेश की प्रक्रिया काफी आसान है. आपको नो योर कस्टमर (KYC) पूरी करानी होगी. KYC के लिए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. इनमें एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. आज के समय में कई मोबाइल ऐप हैं, जिनके जरिए आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता है.
निवेशक को मिलती है एक्सपर्ट की सलाह
Mutual Fund में निवेश का मैनजमेंट म्यूचुअल फंड हाउसेस करते हैं. इसके लिए डेडिकेटेड फंड मैनेजर होते हैं, जो आपके निवेश का मैनेजमेंट करता है. यानी, एक प्रोफेशनल व्यक्ति आपके पैसे को किस जगह, कब और कितना लगाना है, इसका फैसला करता है. जिससे कि निवेशक को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके.
पेमेंट का डिजिटल ऑप्शन
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए पेमेंट मोड भी काफी सुविधानजक है. पूरा प्रॉसेस डिजिटल और कॉन्टेक्टलेस है. आपको सिर्फ मंथली निवेश की लिमिट के लिए फंड हाउस को देनी होगी. जिससे कि बैंक से ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाए. इसके अलावा मोबाइल ऐप से आप अपनी सुविधानुसार पेमेंट कर सकते हैं.
जान सकते हैं अपने 1-1 रुपये का निवेश
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश में पूरी तरह ट्रांसपरेंसी यानी पारदर्शिता रहती है. फंड मैनेजर आपका कितना पैसा किस स्टॉक में लगा रहा है, इसकी पूरी डिटेल आप ऑनलाइन जब चाहें देख सकते हैं. इसके अलावा, आप रोज अपनी स्कीम की परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं.
(नोट: बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम से बातचीत पर आधारित)