Small Savings Scheme interest rate hike: सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों नए साल का तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अब निवेशकों को इन योजनाओं पर 0.40% से 1.10% तक अधिक ब्याज मिलेगा. सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके साथ ही किसान विकास पत्र (KVC), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में भी लोगों को पहले के मुकाबले अधिक ब्याज मिलेगा. नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PPF की दरों में बदलाव नहीं

सरकार ने 1 जनवरी 2023 से एनएससी (NSC), पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट्स, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. हालांकि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 110 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें- भारत का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक दे रहा कमाने का बंपर मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए सबकुछ

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार शाम एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया कि जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.

 

मखाने की खेती से लाखों कमाने का मौका, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानिए सभी जरूरी बातें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

साहिवाल, गिर नस्ल की गायों से शुरू किया डेयरी बिजनेस, दूध बेचकर कमा लिया ₹30 लाख