हर बार हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को रीन्यू करने के झंझट से बचें, Multi-Year Health Insurance Plans के जानें फायदें
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आज के समय में बेहद जरुरी है. मार्केट में इंश्योरेंस कंपनियां Multi-Year Health Insurance Plans भी प्रोवाइड कराती हैं.
अपनी हेल्थ की देखभाल करना बहुत जरुरी है. कोरोनावायरस के बाद हम सभी के लिए ये और भी जरुरी हो गया है. हालांकि पेंडेमिक से पहले भी पर्यावरण में हमारे हेल्थ के लिए कई खतरे मौजूद थे. इस वजह से हमें हेल्थ इंश्योरेंस को लेना बहुत जरुरी है. आप बेशक एक हेल्दी लाइफ जी सकते हैं. लेकिन कई बार बिना किसी चेतावनी के एक मेडिकल इमरजेंसी की कंडीशन आ सकती है. हेल्थ क्राइसिस के समय फाइनेंशियल बोझ बहुत ज्यादा तनावभरा हो सकता है. आसमान छूती हेल्थ केयर एक्सपेंस के कारण अपनी सेविंग से उनका पेमेंट करना मुश्किल हो सकता है. इसलिए मेडिकल इमरजेंसी के लिए प्लान बनाना जरुरी है. एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपको इन खर्चों से बचाती है. हेल्थ इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करने पर आप फ्यूचर में आने वाली किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के एक्सपेंस को कवर कर सकते हैं. ज्यादातर लोग एनुअल मेडिकल इंश्योरेंस खरीदते हैं. जिसे हर साल रिन्यू करना पड़ता है. लेकिन आप multi-year health insurance पॉलिसी खरीदकर कई तरह के बैनिफिट ले सकते हैं.
क्या हैं multi-year health insurance के फायदें
Long term Policy डिस्काउंट
मल्टी ईयर हेल्थ प्लान खरीदने से आप लम्बे पीरियड के लिए पॉलिसी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ज्यादातर बीमा कंपनियां 2 साल की पॉलिसी पीरियड को सिलेक्ट करने पर 10% तक की छूट देती हैं. इसी तरह आप 3 साल की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुनकर अपने प्रीमियम अमाउंट को 15% तक कम कर सकते हैं.
हर साल पॉलिसी को रिन्यू करने का टेंशन नहीं
अगर आपके पास एनुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, तो आपको हर साल पॉलिसी को रिन्यू करना पड़ेगा. ताकि आपको हर समय मेडिकल कवरेज मिल सके. लेकिन अगर आप समय पर अपनी पॉलिसी को रिन्यू नहीं कर पाते तो आपको कवरेज नहीं मिलेगा और मेडिकल इमरजेंसी के मामले में आप सिक्योर नहीं रहेंगे. वहीं अगर आपके पास मल्टी ईयर पॉलिसी है, तो आपको हर साल अपनी पॉलिसी की ड्यू डेट याद रखने की जरुरत नहीं है. आपको बस पॉलिसी खरीदते समय 3 साल के लिए प्रीमियम का पेमेंट करना है और अगले कुछ सालों तक किसी भी तरह की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी.
प्रीमियम के बढ़ने का रिस्क नहीं
अगर आपके पास 3 साल की मल्टी ईयर पॉलिसी है, तो आपका प्रीमियम उन 3 सालों के लिए लॉक हो जाता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके आसपास की दुनिया कैसे बदलती है, आपकी इंश्योरेंस कंपनी आपसे उन 3 सालों के लिए ज्यादा प्रीमियम नहीं ले सकती है. ऐसे में आपको हर साल क्लेम नहीं भरना होता है. जिससे पैसों की सेविंग होती है.
प्रीमियम का पेमेंट ईएमआई में करें
एनुअल हेल्थ पॅालिसी की तरह ही आप अपनी मल्टी ईयर हेल्थ पॉलिसी का प्रीमियम भी किस्तों में चुका सकते हैं. ये आपको एक बार में 3 साल के लिए प्रीमियम अमाउंट को अरेंज करने की परेशानी से बचाता है. आप अपनी मल्टी ईयर पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट के लिए एनुअल, 6 महीने, 3 महीने और साथ ही मंथली इंस्टॅालमेंट को सिलेक्ट सकते हैं.
टैक्स बेनिफिट
आप एनुअल पॉलिसी की तरह मल्टी ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में भी प्रीमियम अमाउंट पर टैक्स बैनिफिट ले सकते हैं. हालांकि, आप एक ही साल में पूरे 3 महीने के प्रीमियम का क्लेम नहीं कर सकते. सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, आप हर फाइनेंशियल ईयर में टोटल प्रीमियम के अनुपात में अमाउंट का क्लेम कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें