सहारा लाइफ इंश्योरेंस का बिजनेस अब SBI Life के हवाले, IRDAI से मिली मंजूरी
सहारा लाइफ इंश्योरेंस के पॉलिसी होल्डर्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. IRDAI ने सहारा लाइफ के बिजनेस को SBI Life को ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है.
सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस का बिजनेस अब SBI लाइफ इंश्योरेंस को ट्रांसफर होगा. इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI ने बिजनेस को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है. इस डील के तहत SBI Life अब सहारा लाइफ इंश्योरेंस के पॉलिसी होल्डर्स की जिम्मेदारी संभालेगी. करीब 2 लाख पॉलिसी होल्डर्स के लिए यह खुशखबरी है.
सहारा लाइफ का इतिहास
बता दें कि सहारा लाइफ इंश्योरेंस को साल 2004 में रजिस्ट्रेशन की अनुमति मिली थी. आर्थिक और नियमन संबंधी परेशानियों के कारण इंश्योरेंस रेग्युलेटर ने 2017 में एडमिनिस्ट्रेटर को नियुक्त कर दिया था. इसके बाद कहा गया कि कंपनी न्यू पॉलिसी भी जारी नहीं कर सकती है.
2 लाख पॉलिसी होल्डर्स को राहत
रेग्युलेटर ने कहा कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के 2 लाख पॉलिसी होल्डर्स के स्मूद ट्रांजिशन के लिए हर जरूरी कदमों को ध्यान में रखा जाएगा. SBI Life से भी कहा गया कि वह पॉलिसी होल्डर्स की सुविधा को ध्यान में रखे और किसी तरह की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखा जाए.
SBI Life का शानदार ग्रोथ
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
SBI Life देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी है. इसका मार्केट शेयर करीब 8 फीसदी है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 29 हजार 587 करोड़ रुपए का रहा. सालाना आधार पर इसमें 16.22 फीसदी की तेजी रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:16 PM IST