LIC Jeevan Saral: एक बार करें भुगतान, 52000 रुपये पेंशन पाएं, जानिए सभी जरूरी बातें
Written By: संजीत कुमार
Sat, Jan 07, 2023 02:05 PM IST
LIC Jeevan Saral: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) देश में इंश्योरेंस सेगमेंट का मार्केट लीडर है. इसका एक बड़ा कारण वर्षों से उसके द्वारा बनाया गया विश्वास है. एलआईसी के पास सबके लिए पॉलिसी है. जो लोग रिटायरमेंट या रेगुलर इनकम की योजना बना रहे हैं, वे एलआईसी की जीवन सरल पॉलिसी (LIC Jeevan Saral) ले सकते हैं. यह इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ एनुअल इनकम भी प्रदान करती है. हालांकि, हर कोई एलआईसी जीवन सरल का लाभ नहीं उठा सकता है. आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है.
1/4
फिक्स्ड इनकम का जरिया
एलआईसी जीवन सरल पॉलिसी (LIC Jeevan Saral) आपको एक फिक्स्ड इनकम दे सकती है. आप एलआईसी जीवन सरल योजना के जरिए सालाना, छमाही और तिमाही पेंशन भी ले सकते हैं. आपके पास कई भुगतान विकल्प भी हैं. 40 से 80 वर्ष के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है. यह पॉलिसी IRDA के निर्देशों के तहत तैयार की गई है.
2/4
ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड से खरीद सकते हैं पॉलिसी
TRENDING NOW
3/4
एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान
4/4