नौकरी चली जाने की स्थिति में नहीं रुकेंगे काम, पूरी होंगी सारी जरूरतें, जानिए क्या करना होगा
अगर आपकी नौकरी चली जाए तो नई नौकरी ढूंढने में थोड़ा समय लगता है. ऐसे में तमाम जरूरतों को पूरा करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है. इस स्थिति में जॉब लॉस इंश्योरेंस काफी मददगार साबित हो सकता है.
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के मन में कहीं न कहीं इस बात का डर जरूर बना रहता है कि अगर उनकी नौकरी चली गई तो क्या होगा. नई नौकरी ढूंढने में थोड़ा समय लगता है. नई नौकरी मिलने तक के अंतराल में होम लोन, कार लोन आदि की ईएमआई और अन्य जरूरी खर्च कैसे पूरे होंगे, ये एक बड़ी टेंशन होती है. इस स्थिति में जॉब लॉस इंश्योरेंस काफी मददगार साबित हो सकता है. इसकी मदद से आप नौकरी छूट जाने की स्थिति में एक निश्चित समय तक अपनी सारी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यहां जानिए इसके बारे में.
जानें क्या है जॉब लॉस इंश्योरेंस
जॉब लॉस इंश्योरेंस के नाम से कोई भी बीमा कंपनी अलग से पॉलिसी नहीं बेचती है. आप इसे किसी अन्य पॉलिसी के साथ राइडर के तौर पर ले सकते हैं. ये इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर और उसके परिवार को जरूरी फाइनेंशियल हेल्प का कवरेज देते हैं. अगर किसी कारण से व्यक्ति को जॉब गंवानी पड़ जाए तो ये उसके लिए वरदान की तरह साबित हो सकती है. ऐसी स्थिति में इस इंश्योरेंस के तहत कुछ समय तक इनकम होती रहती है जिससे आप अपने घर की जरूरतों और ईएमआई वगैरह के खर्चों को पूरा कर सकते हैं.
कौन ले सकता है
इस इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ केवल वही कर्मचारी उठा सकते हैं, जो किसी रजिस्टर्ड कंपनी के कर्मचारी रहे हों और नियमित आय वाले हों. आवेदनकर्ता की कंपनी रजिस्टर्ड होना चाहिए. खुद का काम करने वाले लोगों के लिए यह सुविधा नहीं है.
इन स्थितियों में नहीं मिलता फायदा
- खराब काम करने या बेईमानी, धोखाधड़ी के चलते गई नौकरी में कोई कवर नहीं मिलता.
- प्रोबेशन पीरियड के दौरान गई नौकरी में कवर नहीं.
- स्वेच्छिक सेवानिवृति में कोई कवर नहीं.
- अस्थाई कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करने वालों के लिए कोई कवर नहीं.
कैसे करें क्लेम
नौकरी जाने की स्थिति में व्यक्ति को बीमा कंपनी को इसकी सूचना देनी होती है. आपके पास नौकरी नहीं है, इसका प्रमाण बीमा कंपनी की ओर से मांगा जाता है, साथ ही कुछ दस्तावेज मांगे जाते हैं. इन सभी को जमा करने के बाद कंपनी वैरिफिकेशन करती है. इसके बाद आपको बीमा क्लेम देती है. हालांकि ये सुविधा सीमित समय के लिए होती है. इसलिए आपको दूसरी नौकरी के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें