Ayushman Bharat Yojana Eligibility: आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे चेक करें
आयुष्मान भारत योजना के पात्र इस स्कीम के तहत 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. ये स्कीम स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है.
देश में रहने वाले तमाम नागरिकों के स्वास्थ्य का खयाल रखने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना सरकार की तरफ से चलाई जाती है. इस स्कीम में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है. इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं. आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं, इसके लिए आपको अपनी पात्रता को चेक करना होगा. यहां जानिए ABY के लिए पात्रता चेक करने का तरीका और अगर आप पात्र हैं तो कैसे इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं?
इस तरह से चेक करें ABY Eligibility
- सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर 'Am I Eligible' का विकल्प देखें. ये आपको टॉप मेन्यू में ही दिख जाएगा. इसके पहले प्रश्नचिह्न (?) का निशान भी बना होता है, इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. पास में लिखे कैप्चा कोड को डालकर ओटीपी जेनरेट करें.
- आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, उसे देखकर निर्धारित खाने में डाल दीजिए. मोबाइल OTP वेरिफाई करने के बाद आपको राज्य चुनना होगा. आप जिस राज्य में रहते हैं, उसे चुन लीजिए.
- राज्य चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी. आप उस कैटेगरी को चुनें जिसके जरिए आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं. कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं, तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के विकल्प मिलते हैं. आप अपने राज्य के दिए ऑप्शन में से किसी एक को चुनें.
- इसके बाद सर्च करने पर आपको ये पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है तो सर्च रिजल्ट वाले बॉक्स में No Result Found लिखकर आ जाएगा.
- इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के जरिए सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर आयुष्मान भारत योजना के लिए अपनी पात्रता को जांच सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति/फोटोकॉपी जमा करानी होगी.
- इसके बाद जन सेवा केंद्र की ओर से उन छायाप्रति का असली दस्तावेजों से सत्यापन करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डन कार्ड मिलेगा. इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.