Lockdown में India post payment bank ने भी एक सर्विस शुरू की है, जिसमें कैश की डिलीवरी घर पर होगी. इसके लिए हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से समझौता किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप डाकघर बचत खाते से पैसा घर मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ स्‍टेप फॉलो करने होंगे. 

bankslot.haryana.gov.in पर जाएं.

कैश डिलीवरी ऐट होम पोस्टल बैंक सर्विस के नीचे दिए ऑप्शन क्लिक करें.

फिर डिटेल्स को डालें जैसे नाम, मोबाइल नंबर, अमाउंट, जिला, शहर, Pin कोड और घर का पता. न्यूनतम राशि 1,000 रुपये से नीचे नहीं होनी चाहिए और अधिकतम राशि 10,000 रुपये हो सकती है.

उसके बाद अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करके कन्फर्म को सेलेक्ट करें.

इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं.

इसके साथ ही बैंक जाने से पहले आप अपना स्‍लॉट भी बुक करा सकते हैं. हरियाणा सरकार ने यह सेवा शुरू कर दी है ताकि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोका जा सके. लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं को इजाजत दी गई है, जिसमें बैंक से जुड़ी सर्विस भी शामिल है.

हरियाणा सरकार ने बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए एक नई सुविधा शुरू की है. इसमें लोग घर बैठे अपने बैंक में टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं. इससे जब वे बैंक जाएंगे तो उन्‍हें काम निपटाने में समय भी कम लगेगा और वायरस से भी बचे रहेंगे. इस सुविधा का इस्‍तेमाल ग्राहक बैंक में कैश जमा या निकालने के लिए कर सकते हैं.

Zee Business Live TV

बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में एक महीने से अधिक समय से लागू लॉकडाउन (बंद) में और ढील देते हुए संक्रमण से मुक्त इलाकों में गली-मोहल्लों की अलग अलग स्वतंत्र रूप से चलने वाली खुदरा दुकानों को खोलने की छूट दे दी है. इनमें कपड़े, मोबाइल फोन, हार्डवेयर और स्टेशनरी जैसी हालांकि की दुकानें भी होंगी. 

बड़े बाजार, मॉल आदि तीन मई तक बंद रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इनके अलावा माल, शराब, सिगरेट, गुटखा आदि की दुकापर रोक जारी रहेगी.