पोस्ट ऑफिस से भी करा सकते हैं मिनटों में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, जानें पूरा प्रोसेस और चार्ज
India Post: पोस्ट ऑफिस में इंस्टैंट मनी ऑर्डर (Instant Money Order) सर्विस के जरिये ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जाता है. यह बेहद आसान है.
इंडिया पोस्ट (India Post) इंस्टैंट फंड ट्रांसफर की भी एक खास सुविधा उपलब्ध कराता है. इस सर्विस को इंस्टैंट मनी ऑर्डर (Instant Money Order) के नाम से जाना जाता है. इसमें आप एक हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की राशि मिनटों में देशभर में कहीं भी किसी को भेज सकते हैं. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए ग्राहक को एक तय चार्ज देना होता है. इसमें पैसा ट्रांसफर पोस्ट ऑफिस (Post Office) के जरिये होता है. इसके तहत पैसे भेजना और पाना बेहद आसान है.
आईएमओ पोस्ट ऑफिस से होता है ट्रांसफर
इसमें आईएमओ (iMO) पोस्ट ऑफिस से पैसा ट्रांसफर होता है. हर पोस्ट ऑफिस में यह सर्विस उपलब्ध नहीं है. देशभर में फिलहाल 11 शहरों में 24 आईएमओ (iMO) पोस्ट ऑफिस मौजूद हैं. यह एक वेब बेस्ड इंस्टैंट मनी ट्रांसफर सर्विस है. पैसा अगले मिनट ही दूसरे व्यक्ति के पास चला जाता है.
पैसे को लेकर है यह नियम
इसमें 19999 रुपए तक की राशि कैश के रूप में दी जा सकती है या फिर उसी आईएमओ (iMO) पोस्ट ऑफिस में उस व्यक्ति के सेविंग अकाउंट में क्रेडिट की जा सकती है. लेकिन आपको अगर 20 हजार रुपए या उससे अधिक की राशि का पेमेंट करना है तो इसे चेक के जरिये करना होता है.
(रॉयटर्स)
इतना देना होता है चार्ज
ट्रांसफर मनी चार्ज (रुपए में)
1000-5000 150
5001-10000 170
10001-15000 190
15001-20000 210
20001-25000 230
25001-30000 250
30001-35000 270
35001-40000 290
40001-45000 310
45001-50000 330
ऐसे ट्रांसफर होता है पैसा
आईएमओ (iMO) पोस्ट ऑफिस में जाकर काउंटर पर आपको एक To Remit Payment फॉर्म भरना होता है. जितने पैसे ट्रांसफर करने हैं, वह और भरा हुआ फॉर्म काउंटर पर देना होता है. इसपर पोस्ट ऑफिस कर्मचारी ग्राहक को एक प्रिंटेड रसीद देता है. यह रसीद दरअसल कंप्यूटर जेनरेटेड एक कॉन्फिडेंशियल 16 अंकों का आईएमओ (iMO) नंबर होता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अब जिसे पैसे ट्रांसफर करने होते हैं, उस व्यक्ति को 16 अकों वाला आईएमओ नंबर फोन, एसएमएस, ईमेल या दूसरे माध्यम से बताना होता है. पैसे पाने वाला व्यक्ति किसी भी आईएमओ (iMO) पोस्ट ऑफिस में उस 16 अंकों की जानकारी देकर पैसे प्राप्त कर सकता है. हां, उसे इसके लिए एक फॉर्म भरना होता है और फोटो पहचान पत्र भी देनी होता है.