ITR Filing पोर्टल पर आ रही हैं दिक्कतें, तो क्या आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाई जा सकती है? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
ITR Filing की लास्ट डेट 31 जुलाई तेजी से नजदीक आ रही है. लोग भी तेजी से अपने इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल कर रहे हैं.
ITR Filing की लास्ट डेट 31 जुलाई तेजी से नजदीक आ रही है. लोग भी तेजी से अपने इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल कर रहे हैं. 14 जुलाई 2024 तक करीब 2.7 करोड़ लोग अपना आईटीआर फाइल भी कर चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 13 फीसदी अधिक है. 13 जुलाई को 13 लाख से भी अधिक लोगों ने आईटीआर फाइल किया और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, बहुत सारे लोग आईटीआर फाइल करने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई शिकायतें देखने को मिल रही हैं, जिनमें बताया गया है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर कुछ दिक्कतें आ रही हैं. इसके चलते अधिकतर लोग मांग कर रहे हैं कि इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से आगे बढ़ाना चाहिए. कई चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन भी आखिरी तारीख को बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. कुछ ने तो इस बारे में आयकर विभाग को सूचित करते हुए अपनी बात भी रखना शुरू कर दिया है.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आयकर विभाग को इनकम टैक्स पोर्टल पर आने वाली कई दिक्कतों को लेकर आगाह भी किया है.
किस-किस तरह की आ रही हैं दिक्कतें?
आयकर विभाग की वेबसाइट पर 26AS/AIS/TIS जैसे फॉर्म को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही हैं. लोगों को TIS में रेस्पॉन्स अपडेट होने में देरी देखने को मिल रही है. पोर्टल पर अलग-अलग तरह के टेक्निकल ग्लिच अलग से परेशान कर रहे हैं. पहले से भरे हुए डेटा में मिसमैच देखने को मिल रहा है. कई बार आईटीआर फाइल करने के दौरान लोगों को एरर के मैसेज भी आ रहे हैं. ओटीपी ऑथेंटिकेशन में दिक्कतें देखने को मिल रही हैं.
सोशल मीडिया पर उठ रही मांग
सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग आखिरी तारीख बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. देखिए कुछ लोगों की पोस्ट, वह क्या कह रहे हैं. एक सीए ने तो कहा है कि टैक्स एसोसिएशन आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
एक यूजर ने तो इनकम टैक्स की वेबसाइट ना चलने को लेकर एक प्रिंट शॉट शेयर करते हुए आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की है.
तो क्या बढ़ेगी आखिरी तारीख?
अब एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर इतनी सारी दिक्कतें आ रही हैं तो क्या आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाई जाएगी? इस पर अभी से कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है, क्योंकि तारीख बढ़ाना या ना बढ़ाना आयकर विभाग तय करता है. अगर आखिरी तारीख तक भी बहुत ही कम लोग आयकर रिटर्न फाइल करते हैं तो इसे बढ़ाया जा सकता है, वरना नहीं. वैसे अभी तक के आंकड़े तो दिखाते हैं कि आयकर रिटर्न इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक फाइल हुआ है, जो इस ओर इशारा करता है कि आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख शायद ना बढ़े.