LTA और Food Coupons से लेकर तमाम Reimbursements तक, सरकार को TAX छूट देकर क्या होता है फायदा?
फूड कूपन, कम्युनिकेशन, कन्वेंस, एलटीए, यूनीफॉर्म अलाउंस जैसे कई टूल्स होते हैं, जो रीइम्बर्समेंट के दायरे में आते हैं. हालांकि, यहां एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ये टैक्स फ्री क्यों होते हैं?
अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं तो आपको भी कंपनी की तरफ से कई तरह के रीइम्बर्समेंट जरूरत मिलते होंगी. इन रीइम्बर्समेंट (Reimbursement) टूल्स का फायदा ये होता है कि आपको उन पैसों पर टैक्स (Tax) नहीं चुकाना पड़ता है. फूड कूपन, कम्युनिकेशन, कन्वेंस, एलटीए, यूनीफॉर्म अलाउंस जैसे कई टूल्स होते हैं, जो रीइम्बर्समेंट के दायरे में आते हैं. हालांकि, यहां एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ये टैक्स फ्री क्यों होते हैं? सरकार को इससे क्या फायदा कि इन सारे काम में लगने वाले पैसों पर टैक्स छूट दी जाती है. आइए समझते हैं.
खाने-पीने या शॉपिंग पर टैक्स छूट क्यों?
अगर आपको फूड या एंटरटेनमेंट या यूनीफॉर्म के लिए मिलने वाले पैसों पर टैक्स छूट दी जाती है तो दरअसल सरकार इकनॉमी को बूस्ट करना चाहती है. जब आप कोई कपड़ा खरीदेंगे या कुछ खाएंगे पिएंगे, तो आप सरकार को जीएसटी के नाम पर टैक्स तो देंगे ही. वहीं आप जिस दुकान से ये सब खरीदेंगे, उसको भी कुछ मुनाफा होगा, जिससे वह उस पैसे को फिर से बिजनेस में लगाएगा. इसी पैसों से उनकी दुकान में नौकरी करने वालों को सैलरी मिलेगी यानी रोजगार को सपोर्ट मिलेगा. वहीं ये पैसा जितना ज्यादा इकनॉमी में घूमेगा, हमारी अर्थव्यवस्था उतनी ज्यादा बढ़ेगी.
जब सरकार आपको एलटीए के तहत कहीं घूमने जाने के लिए किराए पर टैक्स छूट देती है तो भी सरकार को काफी फायदा होता है. आप जिस ट्रेन या हवाई जहाज की टिकट लेकर घूमने जाते हैं, उससे जीएसटी सरकार के पास पहुंचती है. वहीं जब आप कहीं घूमने जाते हैं तो वहां पर किसी ना किसी होटल में रुकते हैं, जिससे उस होटल का बिजनेस बढ़ता है. वहां आस-पास घूमते हैं, जिससे वहां की बाकी दुकानों का बिजनेस बढ़ता है. देखा जाए तो आपके कहीं घूमने जाने से बहुत सारे लोगों को फायदा होता है. होटल वाले, दुकान वाले, रेहड़ी वाले, ट्रांसपोर्ट वाले, खाने वाले, हैंडीक्राफ्ट वाले समेत तमाम लोगों के बीच रुपया घूमता है, जिससे इकनॉमी बढ़ती है.
मनी सर्कुलेशन है सरकार का मकसद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यानी फूड कूपन, कम्युनिकेशन, कन्वेंस, एलटीए, यूनीफॉर्म अलाउंस जैसे टूल्स पर टैक्स छूट देने का सिर्फ इतना ही मकसद होता है कि पैसे इकनॉमी में अधिक से अधिक घूमें. आपको इन चीजों के लिए मिलने वाले पैसों के बदले आपको उनके ओरिजनल बिल लगाने होते हैं, तभी आपको ये छूट मिलती है. वहीं कुछ कंपनियां रीइम्बर्समेंट का ये अमाउंट सीधे पेटीएम वॉलेट में भेज देती हैं, लेकिन वहां भी इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में ही खर्च किया जा सकता है, जिसके लिए पेटीएम ने एक सिस्टम बना या भी हुआ है.
07:21 PM IST