Tax Savings in FY25, Time Deposit: टैक्‍स सेविंग्‍स के लिए पोस्‍ट ऑफिस (Post office) की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम 'टाइम डिपॉजिट' एक बेहतर स्‍कीम है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Time Deposit Account) देश के किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है. स्‍कीम में 5 साल के लिए डिपॉजिट पर टैक्स सेविंग (Tax savings) कर सकते हैं. अभी टैक्सेशन सिस्टम में दो तरह के टैक्‍स रिजीम हैं. न्‍यू टैक्‍स रिजीम और ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम. सेक्‍शन 80C का टैक्‍स डिडक्‍शन ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम में ही क्‍लेम कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स (Small Savings Scheme) भारतीयों के बीच रिस्‍क फ्री और आसान होने के चलते काफी पॉपुलर है. इसमें पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्‍कीम बैंकों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की तरह है. Post Office Time Deposit Account किसी भी ब्रांच में 1, 2, 3 और 5 साल की अवधि के लिए खुलवाया जा सकता है. इसमें टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदा 5 साल की डिपॉजिट पर लिया जा सकता है. 

Post Office TD: मौजूदा ब्‍याज दरें

अवधि ब्‍याज दर (फीसदी में) 
1 साल  6.9
2 साल 7.0
3 साल 7.1
5 साल  7.5

Post Office TD: 1.5 लाख तक टैक्‍स छूट 

इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के सेक्‍शन 80C के मुताबिक, 5 साल के डिपॉजिट पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन क्‍लेम किया जा सकता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए, पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश एक पसंदीदा ऑप्‍शन है. 

पोस्ट ऑफिस नेटबैंकिंग के जरिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है. पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट को सिंगल या ज्‍वाइंट रूप से (3 सदस्यों तक) किया जा सकता है. इसे एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है. नाबालिग लीगल गार्डियन के अंतर्गत अकाउंट खोल सकते हैं. किसी भी पोस्ट ऑफिस में एक से अधिक अकाउंट खोले जा सकते है. अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है. 

POTD अकाउंट समय से पहले या मैच्योर होने से पहले पैसों को निकालने की सुविधा है. इसे प्री-मैच्योर विड्रॉल कहते हैं. नियमों के मुताबिक, अकाउंट खोलने की तारीख से 6 महीने के बाद प्री- मैच्योर विड्रॉल कराया जा सकता है. अगर अकाउंट खोलने की तारीख से 6-12 महीने की अवधि के बीच विड्रॉल किया जाता है, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की दरों के आधार पर ब्याज मिलेगा. 

Post Office TD: यह भी जानें 

  • पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट मिनिमम 1,000 रुपये में खुलवाया जा सकता है. इसके बाद 100 रुपये के मल्‍टीपल में जितना चाहें डिपॉजिट कर सकते हैं. 
  • मैच्‍योरिटी के बाद पैसा नहीं निकालने पर उस अवधि में जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है. 
  • नाबालिग को 18 साल पूरा होने उनके नाम पर अकाउंट को बदल देना चाहिए. 
  • डिपॉजिट चेक के जरिए करते हैं, तो चेक मिलने की तारीख TD की प्रारंभिक तारीख होगी और इस तारीख से ही ब्याज को कैलकुलेट किया जाएगा.