इनकम टैक्स विभाग ने अगर पकड़ ली आपकी ये गलती, तो 10 साल बाद भी लिया जा सकता है एक्शन
Tax Notice Alert: इनकम टैक्स विभाग अब और भी ज्यादा सख्ती से Income Tax Return (ITR) की स्क्रूटनी कर रहा है, ऐसे में छोटी सी भी गलती आपको डिपार्टमेंट के रडार पर ला सकती है. टैक्स नोटिस आपके घर पर आ सकता है. लेकिन सवाल है कि क्या पुराने मामलों में आपको इनकम टैक्स नोटिस मिल सकता है?
Tax Notice Alert: टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरना बड़े सावधानी का काम होता है. सही डीटेल्स भरना और अपनी इनकम को डिस्क्लोज करना बहुत जरूरी होता है. इनकम टैक्स विभाग अब और भी ज्यादा सख्ती से Income Tax Return (ITR) की स्क्रूटनी कर रहा है, ऐसे में छोटी सी भी गलती आपको डिपार्टमेंट के रडार पर ला सकती है. टैक्स नोटिस (Tax notice) आपके घर पर आ सकता है. लेकिन सवाल है कि क्या पुराने मामलों में आपको इनकम टैक्स नोटिस मिल सकता है?
कब-कब नोटिस भेज सकता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट?
इनकम टैक्स विभाग आपको कब-कब टैक्स नोटिस भेज सकता है, इसपर भी कुछ नियम हैं-
3 साल पर Income Tax Notice
1. टैक्सपेयर्स को पिछले तीन असेसमेंट ईयर के लिए Tax Notice भेजा जा सकता है. अगर विभाग को पिछले तीन आकलन वर्षों में फाइल किए गए टैक्स रिटर्न में कोई दिक्कत दिखती है तो वो आपको नोटिस भेजकर टैक्स डिमांड कर सकता है या जवाब मांग सकता है. यानी कि अभी AY 2024-25 में आपसे AY2021-2020 तक के टैक्स रिटर्न पर जवाब मांगा जा सकता है.
10 साल पर Income Tax Notice
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
2. दूसरा टैक्स डिपार्टमेंट 10 साल पुराने टैक्स रिटर्न पर भी आपको टैक्स नोटिस भेज सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें होती हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको 10 साल पुराने मामले में तभी नोटिस भेज सकता है, जब उसके पास इसके पक्के सबूत हों कि आपने टैक्स चोरी की है. साथ ही ये टैक्स गड़बड़ी 50 लाख से ऊपर हो तभी नोटिस भेजा जा सकता है. असेसिंग ऑफिसर को इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 148 के तहत ये अधिकार मिला होता है कि वो टैक्सपेयर के आईटीआर के री-वैल्यूएशन के लिए नोटिस भेज सकें. बस उनके पास ये विश्वास करने के लिए सबूत होना चाहिए कि टैक्सपेयर ने अपने रिटर्न में अपनी इनकम छिपाई है या कोई डीटेल नहीं दिया है.
दिल्ली हाईकोर्ट की आई थी टिप्पणी
ऐसे ही एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने नवंबर, 2023 में टिप्पणी की थी. टैक्स अथॉरिटी की ओर से पुराने मामलों में टैक्स नोटिस भेजे जाने पर कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि इनकम टैक्स असेसमेंट के लिए 10 सालों का जो पीरियड है, वो बस ऐसे मामलों के लिए जिनकम छिपाई गई इनकम 50 लाख से ऊपर हो. बेंच ने कहा था कि सामान्य मामलों में कोई भी नोटिस नहीं भेजा जाना चाहिए, अगर डिस्क्लोज्ड इनकम 50 लाख से कम हो और मामले को तीन असेसमेंट ईयर बीत चुके हों.
ध्यान दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन सीमाओं के पार जाकर आपको टैक्स नोटिस (Tax notice) नहीं भेज सकता. लेकिन ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने टैक्स रिटर्न टाइम से भरें, सही भरें और हमेशा अपने टैक्स डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखें.
04:00 PM IST