Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 24% उछला, अप्रैल-2022 के बाद 2.69 लाख करोड़ का रिफंड हुआ जारी
केंद्र सरकार का Gross Direct Tax Collection या सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है. चालू वित्त वर्ष में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
Tax Collection: केंद्र सरकार का Gross Direct Tax Collection या सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है. मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक उसका शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि यानी ईयर ऑन ईयर के मुकाबले 18.40 प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा कर रिफंड के समायोजन के बाद का है.
एक साल में 24.09 प्रतिशत ज्यादा हुआ टैक्स कलेक्शन
चालू वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह संबंधी संशोधित बजट अनुमान का करीब 79 प्रतिशत अब तक कलेक्ट किया जा चुका है. संशोधित अनुमान करीब 16.50 लाख करोड़ रुपये रखा गया है जो 14.20 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से अधिक है. सीबीडीटी के बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 15.67 लाख करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ है जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 24.09 प्रतिशत अधिक है. टैक्स कलेकशन के आंकड़े 10 फरवरी, 2023 तक के हैं.
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में हुई वृद्धि
अप्रैल 2022 से 10 फरवरी, 2023 के बीच कॉरपोरेट आयकर की वृद्धि दर 19.33 प्रतिशत रही है जबकि सकल पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 29.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अगर टैक्स रिफंड की बात करें तो 1 अप्रैल, 2022 से लेकर 10 फरवरी, 2023 के बीच कुल 2.69 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड जारी किया गया है, जो उसके पिछले साल की समान अवधि से 61.58% ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें