Tax Calendar October 2023: अपनी वित्तीय सेहत को मजबूत रखने के लिए आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा होना चाहिए टैक्स प्लानिंग और टैक्स प्लानिंग के टैक्स जुड़ी डेडलाइन पता होनी चाहिए. अक्टूबर महीने में भी कई जरूरी ड्यू डेट्स हैं, जिनमें 7 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर शामिल हैं. आइए एक बार पूरी लिस्ट देख लेते हैं.

7 अक्टूबर, 2023

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर, 2023 के लिए जो TDS कटा है और TCS लिया गया है, उसे 7 अक्टूबर तक डिपॉजिट करना है. सेक्शन 192, 194A, 194D या 194H के तहत जुलाई 2023 से सितंबर, 2023 के लिए भी तिमाहीगत TDS डिपॉजिट करने की ड्यू डेट यही है.

15 अक्टूबर

ऐसे सरकारी कार्यालय में जहां सितंबर, 2023 के लिए TDS/TCS बिना चालान जेनरेट किए हुए चुकाया गया है, उनको Form 24G 15 अक्टूबर तक जमा करना है.

अगस्त 2023 के लिए 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत काटे गए टीडीएस के लिए सर्टिफिकेट जारी करने की आखिरी तारीख है. वहीं, जून तिमाही के लिए काटे गए तिमाहीगत टीसीएस सर्टिफिकेट भी इसी तारीख तक जारी करनी है.

यह 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही तिमाही के लिए जमा किए गए टीसीएस के क्वार्टर्ली स्टेटमेंट की डेडलाइ भी है. साथ ही 30 जून, 2023 को खत्म हुई तिमाही के लिए क्वार्टर्ली टीडीएस सर्टिफिकेट (वेतन के अलावा अन्य भुगतानों के लिए काटे गए टैक्स के संबंध में) की डेडलाइन भी है.

15 अक्टूबर, सितंबर, 2023 को खत्म हो रही तिमाही के दौरान फॉर्म संख्या 15जी/15एच में प्राप्तकर्ताओं से मिली घोषणाओं को अपलोड करने की अंतिम तारीख भी है.

यह स्टॉक एक्सचेंजों के लिए उन लेनदेन के लिए Form No 3BB में स्टेटमेंट जारी करने की आखिरी तारीख भी है जिसमें सितंबर 2023 के महीने के लिए सिस्टम में रजिस्ट्रेशन के बाद ग्राहक कोड को संशोधित किया गया था.

30 अक्टूबर

सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत सितंबर में काटे गए टीडीएस के लिए चालान-कम-स्टेटमेंट जारी करने की आखिरी तारीख है.

सितंबर तिमाही के लिए तिमाहीगत टीसीएस सर्टिफिकेट जारी की ड्यू डेट है.

31 अक्टूबर

​सितंबर, 2023 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए जमा टीडीएस का क्वार्टर्ली स्टेटमेंट.

धारा 35(2एए) के तहत हरअनुमोदित कार्यक्रम के लिए सालाना बहीखाता दिखाने की आखिरी तारीख.

सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के संबंध में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज से बैंकिंग कंपनी की ओर से काटे गए टीसीएस का क्वार्टर्ली स्टेटमेंट जमा करने की आखिरी तारीख.

ऑडिटिंग के तहत आने वाली कंपनियों को 31 अक्टूबर तक अपनी ऑडिटिंग रिपोर्ट जमा करनी है.

अकाउंटिंग ईयर 2022-23 के लिए Form No 3CEAB में एक अंतरराष्ट्रीय समूह के भारत में निवासी नामित घटक इकाई द्वारा सूचना देने की समय सीमा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें